Rajasthan: तालाब की भूमि को कागजों में बताया बंजर, भजनलाल सरकार का एक्शन; तहसीलदार समेत 4 को किया सस्पेंड

Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लापरवाही, गड़बड़ी या अनियमितता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जयपुर के सांगानेर में तालाब की भूमि को बंजर दिखा दिया गया. कागजों में पेटा तालाब भूमि को बदलने (लैंड यूज चेंज) के मामले में सरकार ने एक्शन लिया है.  सांगानेर के पालड़ी परसा गांव में पेटा तालाबी भूमि को बंजर या बारानी भूमि के तौर पर बताया गया था. इस प्रकरण को राज्य सरकार ने बेहद गंभीर अनियमितता माना है. मामले में लिप्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत 4 को सस्पेंड किया. राज्य सरकार की ओर से साफ तौर पर निर्देशित किया गया है कि अनियमितता और गड़बड़ी करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध जीरो टोलरेंस नीति अपनाई जाएगी.  

इन्हें पाया गया दोषी

प्रकरण में राजस्व मंडल ने सांगानेर तहसीलदार कार्तिकेय लाटा और नायब तहसीलदार सूरज सिंह बैरवा को त्वरित प्रभाव से निलंबित कर दिया. जांच कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर पटवार हलका देवलिया की हाल पटवारी नयनसी वर्मा और पटवार हलका देवलिया के तत्कालीन पटवारी हाकिम सिंह गुर्जर को दोषी पाया. 

किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं- भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लापरवाही, गड़बड़ी या अनियमितता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि प्रत्येक शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. साथ ही, दोषी कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए, जिससे भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो.

यह भी पढ़ेंः मेडिकल कॉलेज में कोर्स को मंजूरी देने के लिए रिश्वत का खेल, राजस्थान समेत देशभर के 10 राज्यों में ED की रेड

Advertisement