Rajasthan Transfer List: अब राजस्थान में 341 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट 

Rajasthan Transfer List: राजस्थान सरकार ने बुधवार (3 अक्टूबर) को पंचायती राज विभाग में बड़ी संख्या में फेरबदल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

Rajasthan Transfer List:  राजस्थान में IAS, IPS, RPS के ट्रांसफर के बाद अब पंचायती राज विभाग में बड़ी संख्या में ट्रांसफर हुए हैं. गुरुवार (3 अक्टूबर) को 341 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है.  23 सितंबर को राजस्थान सरकार ने भी 22 आईएएस और 58 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ था.

12 अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया था 

12 अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया था, जिसमें 8 IAS और 4 IPS शामिल हैं. कार्मिक विभाग की ओर से सितंबर में तबादलों की तीन सूचियां जारी की गईं, जिनमें 6, 23 और 24 सितंबर की सूचियां शामिल हैं. भजनलाल सरकार ने 114 आरपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया था. इसके बाद  बुधवार (2 अक्टूबर)  को पंचायती राज विभाग में बड़ी संख्या में अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. 131 अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसके बाद 3 अक्टूबर को तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर हुआ है.