विज्ञापन

राजस्थान में अगले दो दिन 4 जिलों में और बढ़ेगा तापमान... पहुंचेगा 47 डिग्री, 2 जिलों में बारिश की भी संभावना

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अगले दो दिन कई जिलों में तापमान और बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

राजस्थान में अगले दो दिन 4 जिलों में और बढ़ेगा तापमान... पहुंचेगा 47 डिग्री, 2 जिलों में बारिश की भी संभावना

Rajasthan Heat Wave Rain Update: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर दिखने लगा है, वहीं चिलचिलाती धूप लोगों पर कहर बरपा रही है. राजस्थान में अब औसत तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में चार जिलों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंचने वाला है. हालांकि मौसम विभाग ने कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है. इससे तापमान में गिरावट तो हो सकती है, लेकिन उष्ण बढ़ने की संभावना भी जताई गई है.

20 मई को चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ बारिश दर्ज हुई. वहीं उदयपुर, सिरोही, बारां और झालावाड़ में धूलभरी हवाएं चलीं और बादल छाए रहे. जबकि 6 जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. जिसमें श्रीगंगानगर, पिलानी, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू और फलौदी शामिल है.

बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 48 घंटो में तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. 21-23 मई के दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री तथा हीटवेव/तीव्र हीटवेव, ऊष्णरात्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है. सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं 30-40 Kmph चलने की संभावना है.

उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी (40-50Kmph) हल्की मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है.

राज्य के प्रमुख शहरों का तापमान 

श्रीगंगानगर- 46.3°C
पिलानी- 45.9°C
बाड़मेर- 45.8°C
बीकानेर- 45.7°C
चूरू- 45.6°C
फलोदी- 45.2°C
जैसलमेर- (44.7°C)
अलवर- (44.1°C)
जयपुर- (43.8°C)
करौली- (43.6°C) 
हनुमानगढ़- (43.6°C)
जोधपुर- (43.2°C)

यह भी पढ़ेंः जोधपुर अस्पताल में फटी पेपर स्प्रे की बोतल, ब्लास्ट के बाद मचा हड़कंप... जलने लगी लोगों की आंखे

यह भी पढ़ेंः मिशन हरियालो राजस्थान के तहत वन विभाग की तैयारियां तेज, 14 लाख से अधिक पौधे नर्सरियों में तैयार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close