सर्दियों में माइनस में, गर्मियों में 48 डिग्री सेल्सियस तापमान; राजस्थान के चूरू में तापमान का ये अंतर क्यों आता है ? 

Rajasthan Weather: राजस्थान गर्म प्रदेश माना जाता है. लेकिन राजस्थान के चूरू जिले का तापमान गर्मियों और सर्दियों में एक्सट्रीम चला जाता है. इतने अंतर के पीछे कई पर्यवरणीय और लोकेशन की वजहें हैं. इस पर कई मौसम वैज्ञानिकों ने अपनी राय दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के चूरू में सर्दियों और गर्मियों में तापमान एक्सट्रीम पर चला जाता है.

Churu Rajasthan Temprature: आज 3 दिसंबर है और अभी से ही राजस्थान में कड़ाके (Severe cold in Rajasthan) की सर्दी पड़ रही है. लेकिन राजस्थान में भी सबसे कम तापमान चूरू (Temperature Churu)  जिले के फतेहपुर का है. मौसम विभाग के मुताबिक़ 2 दिसंबर को फतेहपुर का तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. वहीं गर्मियों में चूरू में तापमान करीब 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. कहा जाता है कि चूरू भारत में सर्दी और गर्मी में  सबसे बड़े वाली जगह है. सर्दी में यहां बर्फ़ जम जाती है तो गर्मी में लू और गर्मी का आतंक मच जाता है. 

साल 2022 के 27 दिसंबर को चुरू में तापमान -0.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था. मौसम विभाग के मुताबिक़ 19 दिसंबर 2021 में चुरू का न्यूनतम तापमान -2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, जून 2019 में यह तापमान 51 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. ऐसा ही कुछ पैटर्न साल 2025 में भी देखा गया था. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर तापमान में इतने अंतर के पीछे क्या वजह है? ऐसा क्यों होता है? इस पर कई मौसम वैज्ञानिकों ने अपनी राय दी है. आइये आपको पांच पॉइंट्स में समझाते हैं, इसके पीछे की वजह क्या है? 

  1. चूरू को थार रेगिस्तान का द्वार कहा जाता है. यहां का वातावरण मरुस्थलीय है. जहां दिन में गर्मी पड़ने की वजह से रेत गर्म हो जाती है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है, वहीं रात के समय ययह तेज़ी से ठंडी होती है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आ जाती है.
  2. दूसरी वजह, चूरू की स्थति है. चुरू जिस अक्षांश (Latitude) पर स्थित है, वहां हवा सामान्यत: ऊपर से नीचे की ओर आती है, जिससे बादल कम बनते हैं. जब बादल नहीं होते, तो दिन में सूरज की किरणें सीधी धरती तक पहुँचती हैं, जिससे गर्मी बढ़ जाती है. वहीं, रात में बादल न होने के कारण गर्मी का रेडिएशन वापस अंतरिक्ष में चला जाता है, जिससे ठंडक महसूस होती है.
  3. सर्दी के मौसम में उत्तर दिशा से जो हवाएं आती हैं, वे सीधे राजस्थान के इलाकों को प्रभावित करती हैं, खासकर हवा उन पहाड़ी क्षेत्रों से आती हैं जहां पहले से ही तापमान कम होता है और बर्फबारी होती है। यह भी एक बड़ी वजह है जो चुरू के अत्यधिक तापमान बदलावों की वजह बनती है.
  4. चूरू में पेड़ पौधे कम हैं. यहां जलाशय भी न के बराबर हैं. चुरू के आस-पास के दूसरों जिलों में पेड़-पौधे और फसलें अधिक होती हैं, जिससे वहां की नमी थोड़ी ज्यादा रहती है. लेकिन, चुरू एक अपेक्षाकृत खाली और बंजर इलाका है. 
  5. गर्मी में पश्चिम की ओर से चुरू में तीन से छह किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गर्म हवाएं आती हैं. अरब सागर और पाकिस्तान की दिशा से आने वाली ये हवाएं लू के प्रकोप को बढ़ा देती हैं. सूर्य की किरणों का सीधा असर और हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम होने के साथ-साथ चक्रवाती हवाएं भी गर्मी को और अधिक बढ़ाती हैं.

यह भी पढ़ें- Weather Alert: राजस्‍थान में भयंकर ठंड, बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप; 4 ड‍िग्री लुढ़का पारा