झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र में दो गांव के लोग आमने-सामने आ गए. लड़की को भगाने के मामले में पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. नाराज लड़की के पक्ष के लोग एकट्ठा होकर खेर खेड़ा गांव से चंदीपुर पहुंचे. चंदीपुर गांव के बाहर एक खेत में एकत्रित हो गए. लड़के पक्ष के लोग भी आमने-सामने आ गए.
लोधा समाज का युवक लड़की को भगा ले गया
खेर खेड़ा की एक युवती को चंदीपुर निवासी लोधा समाज का एक युवक अपने साथ भगा ले गया. थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज है. लड़की के पक्ष के लोगों का कहना है कि पुलिस मामले में तीन-चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. लड़की के घर वालों ने नाराजगी जताई.
चंदीपुर कस्बे में अस्थाई बाजार लगता है.आसपास के गांव से लोग बड़ी तालाब में खरीदारी करने पहुंचते हैं. खेड़ा से लगभग 200 लोग इकट्ठा हो गए.
पुलिस ने बाजार बंद करवाया तो फैली निषेधाज्ञा की अफवाह
चंदीपुर गांव के बाहर लोगों के एकत्रित होने के बाद चंदीपुर गांव में भी लौधा समाज के लोग एकत्रित होने लगे. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने स्थितियों को नियंत्रण में करने के लिए आनन-फानन में बाजार बंद करवाया. जिसके चलते वहां लोगों में निषेधाज्ञा लगाए जाने की भी अफवाह फैल गई.
पुलिस के आश्वासन के बाद लोग माने
दोनों पक्षों के लोगों के एकत्रित हो जाने के बाद स्थितियां लगातार बिगड़ती चली गई. पुलिस ने बाजार को बंद करवा दिया. लोगों को अपने घरों में भेज कर मामले को नियंत्रित करने का प्रयास किया. दोनों ही पक्ष के जिम्मेदार लोगों को बैठाकर उनसे बातचीत भी की गई. पुलिस ने तीन दिनों में उचित कार्रवाई करने और युवती को बरामद करने का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. मौके पर पुलिस बल तैनात है. शांति बनी हुई है.