Rajasthan: तेजाजी की प्रतिमा तोड़े जाने से जयपुर में बढ़ा तनाव, लाठीचार्ज के बाद बेनीवाल-गहलोत ने CM को घेरा

राजस्थान की राजधानी जयपुर में लोक देवता तेजाजी की मूर्ति तोड़े जाने के बाद विवाद बढ़ गया है. इस मामले को तूल देते हुए विपक्षी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने सीएम को घेरते हुए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेजाजी की मूर्ति खंडित होने के बाद जयपुर में प्रदर्शन करते हिंदू समाज के लोग.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में शुक्रवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने सेक्टर-3 टोंक रोड पर बने तेजाजी मंदिर (Tejaji Mandir Jaipur) की मूर्ति को तोड़ दिया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा हो गया. शनिवार सुबह विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन करने लगे. गुस्साए लोगों ने टोंक रोड को जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे. ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और फिर कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया.

Advertisement

'पुलिस तुरंत RLP कार्यकर्ताओं को छोड़े'

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार दोपहर एक्स पर पोस्ट करते हुए इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, 'मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करने के बाद जन-आक्रोश उपज गया है. एक तरफ जहां जयपुर पुलिस कमिश्नर और आला अफसर आंदोलित लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत करने को तैयार थे. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस ने RLP कार्यकर्ताओं व जाट समाज सहित विभिन्न समाजों के युवाओं पर जो लाठीचार्ज किया वो निंदनीय है. पुलिस-प्रशासन तत्काल प्रभाव से हिरासत में लिए गए RLP कार्यकर्ताओं सहित अन्य युवाओं को तत्काल रिहा करें. तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

Advertisement
Advertisement

'धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें'

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, 'जयपुर के प्रताप नगर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है. जन-भावनाओं और आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य है. सरकार से मांग है कि इस मामले के दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी और पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.'

'यह कुकृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'

वहीं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा, 'जयपुर के प्रताप नगर में आराध्य देव वीर तेजाजी महाराज की प्रतिमा को खंडित कर समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया गया है. असमाजिक तत्वों द्वारा किया गया यह कुकृत्य अत्यंत निंदनीय और सर्वसमाज की आस्था के साथ खिलवाड़ है. राजस्थान सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

'दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए'

राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, 'जयपुर में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है. सरकार इस पर तुरंत संज्ञान लेकर दोषियों पर जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार करे.'

ये भी पढ़ें:- जयपुर नगर निगम बनने से भड़के गहलोत, CM को दिलाई गुजरात मॉडल की याद; बोले- 'उल्टी दिशा में चल रही सरकार'