अलवर में टैक्सी ड्राइवरों पर हमले से तनाव जैसा माहौल, धरने पर बैठे करणी सेना के कार्यकर्ता; पूर्व MLA ने दिया न्याय का आश्वासन

अलवर में टैक्सी चालकों पर हमले की घटना ने शहर में तनाव का माहौल बना दिया है. अब पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अलवर में टैक्सी ड्राइवरों से मारपीट के मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अग्रसेन पुलिया के नीचे बुधवार देर रात एक विशेष समुदाय के लोगों ने दो टैक्सी ड्राइवरों को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. इस हमले में एक टैक्सी चालक का पैर टूट गया, जबकि दूसरे के सिर में गंभीर चोट आई. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा और कोतवाली थाना पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू करने के निर्देश दिए. 

क्या है मामला?

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना से लगभग दो घंटे पहले टैक्सी ड्राइवरों ने एक मुस्लिम युवक के साथ मारपीट की थी, जिसमें उसकी नाक पर गंभीर चोटें आई थीं. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, यह झगड़ा संभवतः उसी रंजिश का नतीजा है.

Advertisement

CCTV खंगाल रही पुलिस

कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है. पुलिस अधिकारी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दे रहे हैं.

Advertisement

हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

घटना की सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और धरना देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. करणी सेना के जिला अध्यक्ष देवेंद्र ने कहा कि पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

Advertisement

पूर्व विधायक ने दिया न्याय का आश्वासन

वहीं, पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल ने घटना की निंदा की और कहा कि पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:- नैनीताल से जंजीरों में जकड़ा केशव खाटूश्‍यामजी पहुंचा, बोला- मांसाहार बंद कराइए बाबा श्‍याम

यह VIDEO भी देखें