Rajasthan Tiger Attack: मौत के मुंह से लौटे तीन दोस्त! करौली में टाइगर T-80 ने बाइक सवार पर किया पंजे से हमला, 3 KM तक नहीं रोकी बाइक

Tiger Attack in Karauli: करौली के महाराजपुरा वन क्षेत्र में टाइगर T-80 तूफान ने बारात में शामिल होने जा रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों पर हमला कर दिया. पीछे बैठे महेश योगी पर पंजे से वार किया, जिससे वह घायल हो गए. ड्राइवर गिरधारी माली की सूझबूझ से तीनों ने भागकर जान बचाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणथंभौर का टाइगर T-80 करौली में सक्रिय, बारात जा रहे युवक पर किया हमला; देखिए कैसे जान बचाकर भागे. (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के करौली में रविवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. महाराजपुरा वन क्षेत्र के चौहान का नाला इलाके में एक टाइगर ने मोटर साइकिल सवार तीन युवकों पर हमला कर दिया. युवकों ने अपनी जान बचाने के लिए बाइक की रफ्तार तेज कर दी और मौत के मुंह से बचकर निकले.

बारात जा रहे थे, सामने आ गया टाइगर

महाराजपुरा गांव के तीन युवक - गिरधारी माली (ड्राइवर), हरीओम चौधरी (बीच में बैठे), और महेश योगी (पीछे बैठे) - बारात में शामिल होने के लिए सवाई माधोपुर के खंडार जा रहे थे. उनकी बस छूट गई थी, इसलिए तीनों एक ही मोटर साइकिल पर थे. रास्ते में, टाइगर T-80 'तूफान', जिसका मूवमेंट कई दिनों से इस क्षेत्र में बना हुआ था, अचानक झाड़ियों से निकलकर उनकी मोटर साइकिल के सामने आ गया.

महेश योगी पर पंजे से हमला

Photo Credit: NDTV Reporter

मोटर साइकिल के पीछे बैठे महेश योगी पर टाइगर ने सीधे पंजे से हमला किया. महेश योगी की पीठ पर कई जगह खरोंच आ गई और वह बुरी तरह घबरा गए. मोटर साइकिल चला रहे गिरधारी माली ने बताया, 'मेरे सामने बाघ आ गया, लेकिन मैंने मोटर साइकिल की रफ्तार कम नहीं की. डर के मारे मेरी धड़कन तेज हो गई, मैंने तीन किलोमीटर तक मुड़कर पीछे नहीं देखा.' गिरधारी की सूझबूझ से ही तीनों की जान बच पाई

'मुझे नहीं पता मैं कैसे बच गया'

Photo Credit: NDTV Reporter

वहीं, घायल महेश योगी ने बताया, 'टाइगर पहली बार देखा था, पीठ पर हमला होते ही मेरी जान ही निकल गई. मुझे नहीं पता मैं कैसे बच गया.' घायल महेश योगी को बालेर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सवाई माधोपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. 

Advertisement

वन विभाग ने की पुष्टि

Photo Credit: NDTV Reporter

सूचना मिलते ही महाराजपुरा वनपाल राजेश जाट और अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने इलाके में बाघ के पदचिन्ह मिलने की पुष्टि की. इस घटना के बाद वन विभाग ने इस क्षेत्र में टाइगर की निगरानी बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें:- पूर्व महापौर मुनेश गुर्जर के पास आय से 315% ज्यादा संपत्ति, ACB ने 2 साल बाद दर्ज किया केस, पति का भी नाम

Advertisement

यह VIDEO भी देखें