जयपुर में मोबाइल स्नैचिंग गैंग का बढ़ रहा आतंक, पुलिस ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया

जयपुर में लगातार स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. इस दौरान दो लोग को चैन स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किय गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी में इन दिनों स्नैचिंग के कई मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि राजस्थान पुलिस लगातार इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चला रही है. लेकिन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम सरे बाजार दिया जा रहा है. इस बीच जयपुर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है. इसके तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास दो चोरी के मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इन चीजों के जरिए आरोपी वारदात को अंजाम दे रहे थे.

28 अप्रैल को दिया था वारदात को अंजाम

28 अप्रैल 2025 की शाम करीब 8:30 बजे झोटवाड़ा निवासी पवन सिंह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर मानसरोवर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान निवारू रोड स्थित गोविंद मार्केट के पास बाइक पर सवार दो युवक उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल स्नैचर्स की तलाश शुरू की. मुखबिर की सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपियों में  दिनेश यादव निवासी शिकारपुरा बांध की बगीची, सांगानेर और किशन सिंह (21), निवासी जेडीए कॉलोनी, गोविंदपुरा शामिल है. वहीं आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन – Realme A2 और Realme A12 वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर) बरामद की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः SI Exam 2021: सफल अभ्यर्थी बोले- 5 साल बाद भर्ती रद्द करना अन्याय होगा, 15 मई तक सरकार को देना है जवाब

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: दुबई से लॉरेंस गैंग के कहने पर भारत में लोगों को धमकाता था आदित्य, गिरफ्तारी का प्रोडक्शन वारंट जारी

Advertisement
Topics mentioned in this article