Rajasthan: आतंकी संगठन ने सीमेंट फैक्‍ट्री के जीएम को क‍िया क‍िडनैप, बेटी बोली- नहीं म‍िल रही मदद

Rajasthan: डायमंड सीमेंट फैक्‍ट्री के जीएम की बेटी च‍ित्रा ने कहा क‍ि उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं म‍िल रही है. एक महीने से अध‍िक का समय हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डायमंड सीमेंट फैक्ट्री के जीएम प्रकाश चंद्र जोशी (बाएं) को आतंकियों ने किडनैप कर लिया. अब उनकी पत्नी और बेटी सरकार से मदद मांग रही हैं.

Rajasthan: जयपुर के रहने वाले प्रकाश चंद्र जोशी (60) को माली के आतंकी संगठन जमात नस्रत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन (JNIM) ने अगवा कर लिया है. जोशी डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में कंसल्टेंट और जनरल मैनेजर के तौर पर कार्यरत थे. जून की शुरुआत में साउथ अफ्रीका गए थे. उनके साथ दो और भारतीय और एक चीनी नागरिक को भी आतंकियों ने 1 जुलाई की सुबह करीब 6:30 बजे आतंकी हमले में अगवा किया. हमले में करीब 100 हथियारबंद आतंकियों ने डायमंड सीमेंट परिसर पर धावा बोला. गोलीबारी की, इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया और कर्मचारियों को किडनैप कर लिया.

एक महीने से नहीं हुई बातचीत 

प्रकाश चंद्र जोशी की बेटी चित्रा जोशी ने NDTV से बताया कि पहले उन्हें उनके गायब होने की जानकारी मिली. फ‍िर कुछ घंटे बाद एक स्थानीय सूत्र ने अपहरण की पुष्टि की. अगले दिन उन्हें कंपनी की ओर से औपचारिक ईमेल मिला. चित्रा ने बताया कि उनके पिता हमेशा परिवार से संपर्क में रहते थे, लेकिन अचानक बातचीत बंद हो गई.

Advertisement

"पिता डायबिटीज के मरीज हैं"

चित्रा ने बताया, "सरकार से हमें कोई मदद नहीं मिली. सिर्फ भाजपा सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने मदद की कोशिश की. हमने विदेश मंत्रालय, दिल्ली स्थित माली एम्बेसी और कंपनी से भी संपर्क किया. लेकिन कोई अपडेट नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि उनके पिता डायबिटीज के मरीज हैं, और सिर्फ शाकाहारी खाना खाते हैं. दवा और भोजन नहीं मिलने से उनकी हालत गंभीर हो सकती है."

Advertisement

साउथ अफ्रीका में आंतकियों ने हमला कर दिया था. फाइल फोटो

दो और भारतीय किडनैप  

परिवार ने इंटरनेशनल रेडक्रॉस कमेटी, दिल्ली में मौजूद माली दूतावास और विदेश मंत्रालय को जरूरी दस्तावेज भी सौंप दिए हैं. लेकिन, अब तक ना फिरौती की मांग और ना ही उनकी रिहाई को लेकर कोई सूचना मिली है. इस घटना में तेलंगाना की साव्या लिंगेस्वरा राव और नागपुर के जयशंकर माणिक शर्मा भी अगवा किए गए हैं. इन परिवारों ने भी साथ मिलकर सरकार और अधिकारियों से गुहार लगाई है.

Advertisement

पीएम और सीएम से मांगी मदद 

2 जुलाई को विदेश मंत्रालय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा था कि माली में मौजूद भारतीय मिशन स्थानीय अधिकारियों और कंपनी के प्रतिनिधियों से संपर्क में हैं. लेकिन उसके बाद से कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. जोशी की पत्नी सुमन जोशी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश मंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री से ही उनके पति को वापस भारत लाने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: पुल‍िसकर्म‍ियों ने महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने का क‍िया प्रयास; ग्रामीणों ने क‍िया हंगामा