Sri Ganganagar News: पंजाब के लुधियाना में हुए दो आतंकियों के एनकाउंटर का कनेक्शन राजस्थान से है. एनकाउंटर में घायल हुए दोनों आंतकी राजस्थान के रहने वाले हैं. जिनमें से एक श्रीगंगानगर जिले का रहने वाला है. दोनों आंतकियों का पाकिस्तान-स्थित हैंडलर जसवीर उर्फ चौधरी से लिंक था. दोनों को पंजाब में ग्रेनेड हमला करने के लिए भेजा गया था. शुक्रवार शाम को लुधियाना में कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया.
कमिश्नर ने बताया- पकड़े गए आतंकी लॉरेंस गैंग से जुड़े मॉड्यूल का हिस्सा हैं और एक आतंकी का लिंक सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले से भी है. उनकी योजना सरकारी इमारतों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर ग्रेनेड फेंककर राज्य में तनाव फैलाने की थी. एनकाउंटर में घायल दोनों आतंकियों का इलाज अस्पताल के वार्ड में ताला लगाकर कराया जा रहा है.
बता दें कि गुरुवार को लुधियाना में दिल्ली-अमृतसर हाईवे पर लाडोवाल टोल के पास पुलिस ने PAK समर्थित टेरर मॉड्यूल के दो आतंकियों का एनकाउंटर किया था, जिसमें दोनों घायल हुए. एनकाउंटर के दौरान एक को 5 गोलियां और दूसरे को 2 गोलियां लगीं. हालांकि, दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
रामलाल गांव में माता का पुजारी है
राजस्थान पुलिस से मिली जानकारी अनुसार- एनकाउंटर में घायल हुआ आंतकी रामलाल (25) श्रीगंगानगर जिले के गांव ताखरावाली का रहने वाला है. रामलाल गांव में माता का पुजारी है और माता के मंदिर में सेवा करता है. कुछ दिन पहले रामलाल गांव ताखरावाली के अमित नाम के युवक को पंजाब के लुधियाना में शमशेर नाम के शख्स से पैसे लेने की बात कहकर लेकर गया था. अमित गांव में कार ड्राइवर है और गाड़ी चलाता है.
पुलिस द्वारा अमित के घर से कार जब्त करने की बात सामने आई है. जबकि वह खुद फरार है. घायल रामलाल और फरार हुए अमित का कोई क्राइम रिकार्ड पुलिस के पास नहीं है. फिलहाल पुलिस अमित की तलाश में जुट गई है और आस-पास के लोगों से पूछताछ में जुट गई है. पुलिस इस बारे में अमित व रामलाल के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.
अमित और रामलाल लुधियाना के होटल में दो दिन तक रुके थे
जानकारी अनुसार- अमित और रामलाल लुधियाना के होटल में दो दिन तक रुके थे. इस दौरान रामलाल की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें से अमित बचकर भाग निकला और कार लेकर गांव आ गया. जबकि रामलाल एनकाउंटर में घायल हो गया. रामलाल को दो गोलियां लगी हैं. जबकि दूसरे आंतकी दीपक उर्फ दीपू को 5 गोलियां लगी हैं. हालांकि, अभी तक स्पष्ट रूप से यह पता नहीं चल पाया कि दीपू राजस्थान के किस शहर का रहने वाला है.
लुधियाना में हैंड ग्रेनेड की डिलीवरी लेने आए थे
पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे लुधियाना में हैंड ग्रेनेड की डिलीवरी लेने आए थे. आरोपियों पर BNS और आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गईं, साथ ही अवैध हथियार रखने, हमले की तैयारी और वारदात में शामिल होने के आरोप भी हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाइना मेड ग्रेनेड, 5 पिस्टल और 50 से ज्यादा कारतूस बरामद किए. जांच में उनका लॉरेंस गैंग से कनेक्शन भी सामने आया.
श्रीगंगानगर एसपी अमृता दुहन ने क्या कहा ?
इससे पहले लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के साथ मिलकर तीन आरोपियों फिरोजपुर के शमशेर सिंह, हरियाणा के अजय और बिहार के हर्ष कुमार ओझा को गिरफ्तार कर इस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था.
वहीं इस मामले में श्रीगंगानगर एसपी अमृता दुहन का कहना है- जिले के ताखरांवाली गांव के एक युवक का नाम आंतकी माड्यूल में आने की जानकारी मिली है. युवक के खिलाफ 2022 में मारपीट का एक केस दर्ज हुआ था. इस संबंध में आगे और जांच की जा रही है. हमारी टीम लुधियाना जाकर सभी तथ्य जुटाएगी. इसके बाद ही अधिकृत ताैर पर कुछ कहा जा सकता है.