पुष्कर में इजरायली धर्मस्थल में आतंकियों के घुसने से हड़कंप, मॉक ड्रिल में मार गिराए गए दो आतंकी

मौक ड्रिल में पुष्कर जैसे संवेदनशील तीर्थ क्षेत्र में संभावित खतरे को देखते हुए ऑपरेशन को उच्च स्तरीय श्रेणी में रखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्कर मॉक ड्रिल

Rajasthan News: अजमेर स्थित पुष्कर के इजरायली धर्मस्थल  वेद खबाद में दो संदिग्ध आतंकियों के घुसने की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा–तफरी मच गई. मौके से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद, हथियार और विस्फोटक होने की आशंका जताई गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, ERT और ATS अलर्ट मोड पर आ गई. सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत पूरे क्षेत्र को सील करके आसपास के होटलों, धर्मशाला और मार्गों पर नाकाबंदी कर दी.

मौक ड्रिल में पुष्कर जैसे संवेदनशील तीर्थ क्षेत्र में संभावित खतरे को देखते हुए ऑपरेशन को उच्च स्तरीय श्रेणी में रखा गया.

ERT–ATS की तेज कार्रवाई

IG विकास कुमार और SP राजकुमार के निर्देशन में ERT की टीम सबसे पहले वेद खबर हाउस पहुंची. प्रभारी ताराचंद के नेतृत्व में जवानों ने भवन के बाहर मोर्चा संभाल लिया. ATS प्रभारी दिनेश, थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ और सीआईडी अधिकारी शक्ति सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे और संयुक्त रूप से रणनीति तैयार की. ड्रिल के दौरान दिखाया गया कि आतंकियों के पास AK–47, ब्लॉक पिस्टल, हैंड ग्रेनेड और बम जैसे खतरनाक हथियार मौजूद हैं. टीमों ने बेदखाबद हाउस को चारों ओर से घेरते हुए सुरक्षित एंट्री प्वाइंट तैयार किया और बंधकों को सुरक्षित निकालने की योजना लागू की.

दोनों आतंकियों को मार गिराया

ऑपरेशन शुरू होते ही सुरक्षा बलों ने अंदर मौजूद “आतंकियों” से निपटने के लिए फ्लैश एंट्री तकनीक अपनाई. प्रशिक्षित कमांडोज़ ने पहले बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर दोनों आतंकियों को मार गिराने की कार्रवाई की. मॉक ड्रिल के तहत पूरा ऑपरेशन निर्धारित समय में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया. यह अभ्यास पुष्कर के संवेदनशील धार्मिक क्षेत्र में सुरक्षा तैयारियों को परखने के उद्देश्य से किया गया था. ड्रिल ने साबित किया कि आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों और रेस्क्यू टीमों के बीच तालमेल बेहतरीन है और किसी भी आतंकी खतरे का सामना करने के लिए पुष्कर का सुरक्षा तंत्र पूरी तरह तैयार है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... 48 IAS अधिकारियों का तबादला, अखिल अरोड़ा बने सीएम के अतिरिक्त मुख्य सचिव