जयपुर के SMS अस्पताल में आतंकवादियों ने मरीज़ों को बनाया बंधक, ATS ने मार गिराया; ऐसे हुई मॉक ड्रिल

SMS Hospital Rajasthan: मॉक ड्रिल में वहां मौजूद मरीज और परिजनों में भी हड़कंप मच गया था, हालांकि मॉक ड्रिल होने पर मरीज और परिजनों नेराहत की सांस ली.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
जयपुर के SMS अस्पताल में ATS का ऑपरेशन के मॉक ड्रिल की तस्वीर

SMS Hospital ATS Operation: जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में बुधवार को मॉक ड्रिल हुई. होस्टेज रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर मॉक ड्रिल की गई थी. खबर के मुताबिक़ एटीएस ईआरटी टीम की ओर से किया मॉक ड्रिल किया गया था.

मॉकड्रिल के दौरान आतंकवादी और बदमाश अस्पताल में घुस गए. जिसके बाद बदमाशों ने अस्पताल में मरीज के परिजनों को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची अस्पताल में एटीएस की ईआरटी टीम पहुंच गई.  ERT ने दो बदमाशों को मार गिराया. ERT टीम के अचानक आने पर एक बारगी अस्पताल में हड़कंप मच गया.

वहां मौजूद मरीज और परिजनों में भी हड़कंप मच गया था, हालांकि मॉक ड्रिल होने पर मरीज और परिजनों नेराहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें - धौलपुर में पुलिस और डकैतों की मुठभेड़, गोलियों की आवाजों से थर्राया इलाका