Makar Sankranti 2025: जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में ठाकुरजी ने उड़ाई सोने की पतंग, राधा रानी ने संभाली चरखी

गोविंद जी मंदिर बलुआ पत्थर और संगमरमर से बना है जिसकी छत सोने से मढ़ी गई है. मंदिर की इमारत की वास्तुकला में राजस्थानी, मुस्लिम और शास्त्रीय भारतीय तत्वों का मिश्रण है. चूंकि इसे शाही निवास के बगल में बनाया गया था, इसलिए दीवारों पर झूमर और पेंटिंग्स लगी हुई हैं. मंदिर के चारों ओर एक हरा-भरा बगीचा भी है और इस बगीचे को 'तालकटोरा' के नाम से जाना जाता है और यह बच्चों के लिए सबसे उपयुक्त है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Rajasthan News: मकर संक्रांति के अवसर पर जयपुर के प्रसिद्ध गोविंद देव जी मंदिर में ठाकुरजी ने सोने की पतंग उड़ाई. इस दौरान राधा रानी ने चरखी थामी रखी. परंपरा के अनुसार, पंतगबाजी से पहले मंदिर दर्शन करने आए भक्तों ने गीतों पर डांस भी किया और जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी को पतंग उड़ाने के लिए आमंत्रित किया. इस भक्तिमय माहौल को दर्शाने वाले कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

धूमधाम से मनाया जा रहा मकर संक्रांति का पर्व

मकर संक्रांति (Makar Sankranti) हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है, जो हर साल पौष महीने में मनाया जाता है. देश के अलग-अलग राज्यों में इस पर्व को खिचड़ी-पोंगल जैसे अलग-अलग नामों और परंपराओं से मनाया जाता है. राजस्थान में भी यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद, अपने आराध्य की पूजा करना और फिर तिल-गुड़ के लड्डू आदि जरूरतमंदों को दान करने से विशेष लाभ मिलता है. मान्यता है कि ऐसा करने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है और सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है.

Advertisement

भगवान कृष्ण की तरह दिखती है मूर्ति

गोविंद जी मंदिर जयपुर, राजस्थान में पूजा का सबसे प्रमुख और पवित्र स्थान है. राजस्थानी शासकों के इतिहास के हिसाब से भी यह सबसे महत्वपूर्ण है. यह मंदिर भगवान गोविंद देव जी को समर्पित है, जो पृथ्वी पर भगवान कृष्ण के अवतारों में से एक हैं. उन्हें अंबर/आमेर के शासकों के कछवाहा राजवंश के प्रमुख देवता के रूप में माना जाता है. मान्यता है कि गोविंद जी की मूर्ति बिल्कुल भगवान कृष्ण की तरह दिखती है. जयपुर के महाराजा, महाराजा सवाई जय सिंह भगवान के भक्त थे और इसलिए उन्होंने अपने महल को इस तरह से डिजाइन किया था कि वे मूर्ति को आमेर से जयपुर ले जाने के बाद सीधे अपने महल से भगवान के दर्शन कर सकें. अपने महत्व और किंवदंती के कारण, इस मंदिर में पूरे वर्ष भक्तों की भीड़ लगी रहती है तथा भारी भीड़ उमड़ती है.

Advertisement

450 साल पहले वृंदावन आमेर आई थी मूर्ति

मूल गोविंद देव जी की मूर्ति वृंदावन के एक मंदिर में थी, जिसे लगभग 450 साल पहले चैतन्य महाप्रभु के शिष्य श्रील रूप गोस्वामी ने वृंदावन में गोमा टीला से खुदाई करके निकाला था. मंदिर के अस्तित्व के बारे में पता चलने पर, आमेर के तत्कालीन महाराजा सवाई मान सिंह ने मुगल सम्राट अकबर के साथ मिलकर 1590 ई. में वृंदावन में एक विशाल मंदिर का निर्माण कराया. मंदिर के निर्माण में इस्तेमाल किया गया लाल बलुआ पत्थर अकबर द्वारा दान किया गया था, जिसका उपयोग आगरा किले के निर्माण के लिए किया जाना था. इसके अतिरिक्त, सम्राट ने पशुओं और चारे के लिए लगभग 135 एकड़ जमीन भी दान में दी थी.  17वीं शताब्दी में मुगल शासक औरंगजेब हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करने और मूर्तियों को नष्ट करने में लगा हुआ था. लगभग उसी समय वृंदावन में गोविंद जी की मूर्ति की देखभाल शिव राम गोस्वामी ने की. मूर्तियों को बचाने के लिए वे मूर्तियों को वृंदावन से भरतपुर के कामा, राधाकुंड और सांगानेर के गोविंदपुरा में स्थानांतरित करते रहे.

Advertisement
पहले चंद्र महल का गोविंद देव मंदिर का नाम

चूंकि भगवान गोविंद देव जी शासक वंश के प्रमुख देवता थे, इसलिए आमेर के तत्कालीन शासक महाराजा सवाई जय सिंह ने मूर्ति की सुरक्षा का जिम्मा उठाया और इसे आमेर घाटी में स्थापित किया, जिसे बाद में 1714 ई. में कनक वृंदावन नाम दिया गया. हालांकि, वे इसे खुले में नहीं रख सकते थे, क्योंकि उस समय आमेर मुगल दरबार के अधीन था और मुगलों के साथ टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकता था. गोविंद जी की मूर्ति को सबसे पहले आमेर से जयपुर लाया गया था और 1735 ई. में महाराजा सवाई जय सिंह ने सूर्य महल में स्थापित किया था, क्योंकि उन्हें सपने में भगवान गोविंद जी से ऐसा करने का निर्देश मिला था. महाराजा ने सूर्य महल में भगवान की मूर्ति स्थापित की क्योंकि उन्हें लगा कि यह महल भगवान गोविंद जी का है और उन्होंने खुद अपने निवास को एक नए महल में स्थानांतरित कर दिया और इसका नाम चंद्र महल रखा. चंद्र महल को इस तरह से बनाया गया था कि गोविंद जी की मूर्ति महल से सीधे उनकी नज़र में रहे. बाद में सूरज महल का नाम बदल दिया गया और यह वर्तमान नाम गोविंद जी मंदिर के नाम से जाना जाता है.

ये भी पढ़ें:- मकर संक्राति पर पुष्कर सरोवर में स्नान से मोक्ष मिलने की मान्यता, हजारों श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में लगाई डुबकी