Rajasthan: 'कोई देखे या ना देखे, ठाकुरजी सब देख रहे हैं', उदयपुर में राजस्थान सीएम भजनलाल ने ऐसा क्यों कहा

राजस्थान सीएम ने एक्स पर लिखा, 'हमारा लक्ष्य महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के साथ बाल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देना है. ताकि समावेशी विकास को सुनिश्चित किया जाए सके.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को उदयपुर दौरे पर आए. यहां उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय व राज्य सरकार के साझे से आयोजित चिंतन शिविर का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को मजबूत कर महिलाओं और बच्चों को सशक्त करने की बात कही. सीएम ने कहा, 'कोई आपके कामों को देखा या ना देखे, मगर ठाकुरजी सब देख रहे हैं.'

मोदी सरकार आने के बाद हुए बदलाव

सीएम ने आगे कहा, 'साल 2014 से पहले देश की क्या स्थिति थी? 1 रुपये में से 15 पैसे ही जरूरतमंदों को मिल पाते थे. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के आने के बाद बहुत बड़ा परिवर्तन देखा गया, जिसमें 100 जाएंगे तो 100 रुपये जनता तक पहुंचेंगे. इसका मूल्यांकन कौन करेगा, हम और आप ही करेंगे. कई बार गलतफहमियां हो जाती हैं कि हमको कोई नहीं देख रहा है. लेकिन आपके ऊपर कोई दिक्कत आती है तो आप मंदिर जाते हो, ठाकुरजी को पूजा करते हो. अगर भगवान आपकी पूजा को देख सकता है तो बताओ ठाकुरजी आपके कामों को क्यों नहीं देख सकते हैं.'

Advertisement

आंगनबाड़ी को बताया मां के बाद दूसरा गुरु

सीएम ने आगे कहा, 'प्रथम गुरु मां है, मां के बाद दूसरा कोई है तो वह आंगनबाड़ी है. उसे आंगनबाड़ी के अंदर हमें कौन-कौन से ऐसे काम करने हैं जिससे हमारे बच्चों को लाभ मिल सकते. चिंतन शिविर से कई विषय निकलकर आएंगे, उनकी क्रियान्विति होगी ताकि महिला एवं बाल विकास विभाग मजबूत हो.' इस कार्यक्रम में राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी व देशभर के अलग-अलग राज्यों से आए महिला एवं बाल विकास मंत्री और अधिकारी उपस्थिति थे.

Advertisement

'विचारों को कार्यों में बदलने का अवसर'

कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा, 'चिंतन शिविर एक ऐसा अवसर है जहां विचारों को कार्यों में बदल सकते हैं. आने वाले समय में ठोस योजना बना सकते हैं. आज देश में महिलाएं और बच्चों की आबादी करीब 68 प्रतिशत है. उनकी सुरक्षा और सशक्तिकरण करना, देश के विकास के लिए जरूरी है.'

Advertisement

वहीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने स्वागत उद्बोधन में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताने के बाद उदयपुर आए अतिथियों को उदयपुर के पर्यटन स्थलों पर घूमने का आव्हान किया.

ये भी पढ़ें:- आमेर किले में सस्ती हुई हाथी की सवारी, 1000 रुपये तक घट गए दाम; पर्यटकों में खुशी