राजस्थान में थार का कहर: विधानसभा के बाहर 4 गाड़ियों को टक्कर मारी, झुंझुनूं में पेड़ से टकराकर पलटी

पिछले 24 घंटों के भीतर जयपुर और झुंझुनूं में थार के कारण दो बड़े हादसे हुए, जिसने सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में 24 घंटे में दो बड़े हादसे, मोबाइल और रफ़्तार ने विधानसभा के बाहर मचाई तबाही
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजधानी के हाई-प्रोफाइल इलाके ज्योति नगर स्थित विधानसभा के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक अनियंत्रित सफेद थार ने सड़क पर खड़ी चार गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. मौके पर मौजूद चश्मीदों ने बताया कि थार चला रहे ड्राइवर का ध्यान सड़क पर नहीं बल्कि अपने मोबाइल फोन पर था. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है. घटना की सूचना मिलते ही ज्योति नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर थार को जब्त कर लिया है और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

झुंझुनूं में मण्डावा मोड़ पर मची भगदड़

उधर, झुंझुनूं शहर के व्यस्त मण्डावा मोड़ इलाके में भी तेज रफ्तार थार ने जमकर तांडव मचाया है. यहां एक थार कार इतनी तेज गति में थी कि चालक उस पर से नियंत्रण खो बैठा. बेकाबू होकर थार सड़क किनारे लगे एक बड़े पेड़ से जा टकराई और मौके पर ही पलट गई. हादसे के वक्त पेड़ के पास कई लोग खड़े थे, जिन्होंने थार को अपनी ओर आता देख भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मजबूत पेड़ की शाखाएं टूटकर नीचे गिर गईं. थार सवार युवक को इस हादसे में मामूली चोटें आई हैं.

थार गाड़ी में मिली कई नंबर प्लेट्स

झुंझुनूं हादसे के बाद जब स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे, तो गाड़ी के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए. चमश्दीदों का आरोप है कि थार के अंदर एक-दो नहीं बल्कि कई अलग-अलग नंबर प्लेट्स रखी हुई थीं, जो गंभीर संदेह पैदा करती हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी मण्डावा मोड़ क्षेत्र में संचालित एक कार रेंटल (Car Rental) फर्म की बताई जा रही है. पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि गाड़ी में अलग-अलग नंबर प्लेट्स रखने का मकसद क्या था और क्या यह नियमों के उल्लंघन का मामला है.

महीने भर में जयपुर में चौथा हादसा

प्रदेश में थार गाड़ी से जुड़े हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. आंकड़ों पर गौर करें तो बीते एक महीने के भीतर ही यह जयपुर से चौथा बड़ा हादसा है जहां थार ने कहर बरपाया है. युवाओं में इस गाड़ी को लेकर बढ़ता 'क्रेज' अब सड़कों पर 'आतंक' में तब्दील होता दिख रहा है. चाहे वह रेंटल गाड़ियों का अनियंत्रित इस्तेमाल हो या रसूख दिखाने के चक्कर में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाना, इन हादसों ने पुलिस प्रशासन के सामने सख्त चुनौती खड़ी कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, जयपुर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम