अजमेर में ख्वाजा को गाली देने वाले लड़कों ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, ह‍िंदू-मुस्‍ल‍िम एकता के लगाए नारे

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेख जादगान खुद्दाम ख्वाजा गरीब नवाज संस्था ने अजमेर के अलवर गेट थाना पुलिस को लिखित शिकायत की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तीनों लड़कों ने वीडियो में अपनी हरकतों के लिए माफी मांगी

राजस्थान के अजमेर शहर से कुछ दिन पहले ख्वाजा ग़रीब नवाज़ को अपशब्द कहनेवाले कुछ लड़कों का एक वीडियो सामने आया था जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ. इस वीडियो में चार लड़के बाइक पर ख्वाजा के बारे में आपत्तिजनक बातें कहते दिखाई दिए थे. इसके बाद अजमेर दरगाह की ओर से पुलिस में रिपोर्ट की गई और पुलिस की एक विशेष टीम ने चार में से तीन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया था. चौथा युवक फरार हो गया. अब इस मामले में तीनों गिरफ्तार युवकों ने अपनी गलती मान ली है और सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा है कि वह आगे से ऐसी हरकत कभी नहीं करेंगे.

अजमेर दरगाह की मुस्लिम संस्था ने पुलिस में की थी शिकायत

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेख जादगान खुद्दाम ख्वाजा गरीब नवाज संस्था ने अजमेर के अलवर गेट थाना पुलिस को लिखित शिकायत की थी. संस्था का कहना था कि इस वीडियो से न केवल मुस्लिम समुदाय बल्कि सभी धर्मों के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है.

इसके बाद इसे एक गंभीर प्रवृत्ति का मामला मानते हुए थाना अधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने विशेष टीम गठित की. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 साल के कालू की ढाणी निवासी निखिल पुत्र विकास, 18 वर्षीय दिव्यांशु पुत्र दिनेश और 18 वर्षीय गुलाब बाड़ी निवासी नवीन पुत्र नरेंद्र मेघवंशी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चौथे युवक की तलाश जारी है. 

Photo Credit: NDTV

तीनों लड़कों ने माफ़ी मांगी

लेकिन अब दोनों समुदायों की ओर से समझाइश के बाद यह विवाद पूरी तरह समाप्त हो गया है. गिरफ्तार किए गए तीनों लड़कों ने कैमरे के सामने सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर माफ़ी मांगी है. माफी मांगने के इस वीडियो में इनमें से गाली देनेवाले युवक के माता-पिता और दूसरे रिश्तेदार भी मौजूद थे.

Advertisement

अपशब्द कहनेवाले लड़के के माता-पिता और रिश्तेदारों के साथ बात कर सुलह की गई
Photo Credit: NDTV

तीनों लड़कों ने अपनी गलती मानते हुए आगे से ऐसी हरकत नहीं करने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने इस वीडियो में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का नारा भी लगाया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का नारा लगाया, और साथ ही इस वीडियो को वायरल नहीं करने, और इसे लेकर आगे कोई टीका-टिप्पणी नहीं करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-: 

Topics mentioned in this article