Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में बोकडसेल गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमिका के बुलावे पर अहमदाबाद से तीन दोस्त कार लेकर रात में आए, लेकिन गांव पहुंचते ही प्रेमिका के परिजनों ने लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में कार क्षतिग्रस्त हो गई और जान बचाने के लिए युवक व उसके दोस्त मौके से भाग गए .
घटना में घायल हुए प्रेमी आशाराम, कार मालिक अनिल रावल और अरविंद परमार ने हमले से बचने के लिए बोकडसेल तालाब में छलांग लगा दी. जबकि, चौथा दोस्त पंकज अहारी कार से भागकर सुरक्षित निकल गया. आशाराम और अरविंद तैरकर बाहर आ गए, लेकिन अनिल रावल गंभीर चोटों की वजह से तालाब से बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गई.
पुलिस में करवाया मामला दर्ज ?
मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले पाल मांडव फला घाटिया घरा निवासी आशाराम ने बताया कि वह तीन साल से एक युवती के साथ प्रेम संबंध में है. 14 अगस्त को युवती ने फोन कर बताया कि उसके घर वाले उससे मारपीट कर रहे हैं और जान देने की धमकी दी. इस पर आशाराम अपने दोस्तों के साथ अहमदाबाद से डूंगरपुर आया था.
परिजनों ने घात लगा कर की हमला
आधी रात को बोकडसेल गांव पहुंचते ही पुलिया के पास 15 से 20 लोग हथियार, लाठियां और पत्थर लेकर घात लगाए बैठे थे. उन्होंने कार पर हमला कर दिया और चारों को घेर लिया. हमले के बाद भागते समय तीन युवक तालाब में कूद गए. सुबह पुलिस को तालाब से अनिल रावल का शव मिला, जिसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक अनिल रावल के परिजनों ने प्रेमिका के परिवार पर आरोप लगाया कि उन्होंने अनिल को पीटकर तालाब में फेंक दिया. गुस्साए परिजनों ने हमलावरों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग की.
यह भी पढ़ें- कोटा में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से आ रही स्कूल वैन और कार में जोरदार टक्कर, 11 बच्चे घायल