IAF Jaguar Trainer aircraft Crash: भारतीय वायुसेना का एक जगुआर ट्रेनर विमान राजस्थान के चूरू जिले में नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान हादसे का शिकार हो गया. वायुसेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दुर्घटना रूटीन फ्लाइट के दौरान हुई.
वायुसेना ने स्पष्ट किया है कि हादसे में किसी नागरिक या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. दुर्घटना स्थल को सुरक्षात्मक घेरे में ले लिया गया है. भारतीय वायुसेना ने दोनों पायलटों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है, IAF को इस दुर्घटना में दो बहुमूल्य जीवनों की क्षति पर गहरा दुख है. हम इस कठिन समय में शोकसंतप्त परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं.
वायुसेना ने इस हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था और हादसा तकनीकी कारणों से हो सकता है लेकिन वास्तविक वजह जांच के बाद ही स्पष्ट होगी.
सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था विमान
सेना के सूत्रों के मुताबिक यह जगुआर फाइटर जेट श्रीगंगानगर के पास सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था. जगुआर विमान कम ऊंचाई से तीव्र हमला करने वाला फाइटर जेट है. यह ब्रिटिश-फ्रेंच सुपरसोनिक जेट अटैक एयरक्राफ्ट है जो ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशन के लिए इस्तेमाल होता है.
यह भी पढ़ें - चूरू के रतनगढ़ में वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, जानिए हादसे से जुड़ी 7 बड़ी बातें