'सीजफायर किन शर्तों पर हुआ, सरकार बताए' पायलट बोले- संसद पर हमले के वक्त विपक्ष ने सरकार का साथ दिया था 

Rajasthan News: पायलट ने कहा, ''यह सभा किसी राजनीतिक मकसद से नहीं, बल्कि सैनिकों को सलाम करने के लिए आयोजित की गई है. उन्होंने संसद पर हुए हमले की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय भी विपक्ष ने सरकार का साथ दिया था.''

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाड़मेर में 'जय हिंद सभा' को संबोधित करते हुए सचिन पायलट.

Barmer News: बाड़मेर में कांग्रेस की ''जय हिन्द सभा'' को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा, ''इस देश में अगर हमारी सामूहिक आस्था किसी चीज में है तो वह भारतीय सेना है. हम बाड़मेर की धरती पर खड़े हैं, जहां से पाकिस्तान की सीमा निकट है. इस धरती के वीर जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा की है.

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव और उसके बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर किये जाने के बाद देश में कांग्रेस तिरंगा रैली निकाल रही है. सोमवार को बाड़मेर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 'जय हिन्द सभा' का आयोजन किया गया, जिसमें AICC के महसचिव सांसद रणदीप सुरजेवाला, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा समेत कई दिग्गज नेता सभा में शामिल हुए. 

''सरकार को बताना चाहिए कि सीजफायर किन शर्तों पर हुआ''

पायलट ने कहा, ''हमने नहीं पूछा कि आतंकवादी कैसे पहलगाम में घुसे, चूक कहां हुई? लेकिन जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद युद्धविराम की घोषणा की, तो सरकार को सामने आकर बताना चाहिए कि यह सीजफायर किन शर्तों पर हुआ. यह सभा किसी राजनीतिक मकसद से नहीं, बल्कि सैनिकों को सलाम करने के लिए आयोजित की गई है. उन्होंने संसद पर हुए हमले की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय भी विपक्ष ने सरकार का साथ दिया था.''

देश का नागरिक जानना चाहता है कि कौन झूठ बोल रहा है?- डोटासरा 

सभा में कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के पीएम मोदी से सीधे सवाल पूछते हुए कहा, ''ट्रंप जो मध्यस्थता की बात कह रहा है उसमें क्या सच्चाई है? देश का नागरिक जानना चाहता है कि कौन झूठ बोल रहा है? ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की तो क्यों की? पहलगाम में हमारे 26 बेकसूरों की हत्या का देश की जनता को कोई हिसाब नहीं दिया गया? क्यों? सेना के पीछे छुपकर राजनीतिक रोटियां क्यों सेकी जा रही है?

Advertisement

सभा में बिजली आपूर्ति को बाधित करने पर पायलट ने तंज़ करते हुए कहा, ''सरकार जानबूझकर दुश्मनी निकाल रही है. उन्हें पता था कि कांग्रेस के नेता आ रहे हैं, इसलिए बिजली गुल कर दी गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बाड़मेर की जनता से कहा कि बिजली, पानी और मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरकार का रवैया दुर्भावनापूर्ण है.''.

यह भी पढ़ें - पिंकसिटी को जल्द मिलेगी नई सौगात, 5 जून को हो सकता है नाहरगढ़ लेपर्ड सफारी का उद्घाटन

Advertisement