"अंग्रेजों के समय की है पाइपलाइन, अधिकारियों को कुछ पता नहीं" जोधपुर लीकेज पर बोले बीजेपी सांसद गहलोत

राजस्थान के जोधपुर शहर को पानी की सप्लाई करनेवाले पाइपलाइन में लीकेज की वजह से 85 बीघा इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर में तख्तसागर (Takhat Sagar) से जुड़े पानी के पाइपलाइन के लीकेज को सातवें दिन भी ठीक नहीं किया जा सका है. पाइपलाइन से लगातार निकल रहा पानी आसपास के इलाकों में फैलता जा रहा है, जिससे करीब 85 बीघा जमीन में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. तख्तसागर से आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई होती है. लीकेज की वजह से सप्लाई पूरी तरह से बाधित हो गया है और स्थानीय लोगों को महंगे दामों पर घरों में पानी मंगवाना पड़ रहा है. लीकेज से आसपास के खेत खलिहानों में घुटने भर तक पानी भर गया है. आरोप लग रहे है कि इस लीकेज की मुख्य वजह लापरवाही है. हालांकि अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि आज (15 अप्रैल) की रात तक लीकेज को रोकने में कामयाबी मिल जाएगी.

ऐसा बताया जा रहा है कि लीकेज शुरू होने की सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर आए थे और वहां से थोड़ा लीकेज हो रहा था. लेकिन उन्होंने इस समस्या को हल्के में लिया जिससे समस्या गंभीर हो गई. ये भी बताया जा रहा है कि ये पाइपलाइन बहुत पुराने हैं जिसकी वजह से इन्हें रिपेयर करने में समस्या आ रही है. पाइपलाइन के जर्जर होने की वजह से प्रेशर बढ़ने पर वह फट गई.

Advertisement

"आज़ादी से पहले की पाइपलाइन"

राजस्थान के पूर्व मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने NDTV से बातचीत में कहा कि राजस्थान के जल विभाग के अधिकारियों को इस पाइपलाइन के बारे में ठीक से जानकारी नहीं थी.

Advertisement

राजेंद्र गहलोत ने कहा,"ये बहुत पुरानी पाइपलाइन थी, इसे पहले से ही देखा जाना चाहिए था, ये आज़ादी से पहले की पाइपलाइन थी जिसका प्रयोग किया जा रहा था. इस वजह से आज जब ये पाइपलाइन फटी तो अभी के इंजीनियरों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली और इसलिए उनके पास इसे ठीक करने की व्यवस्था नहीं है."

Advertisement

उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों, प्रशासन और जलदाय मंत्री को पत्र लिखा है और उनकी अधिकारियों से भी बात हुई है जिन्होंने कहा कि वो स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं.

"पूरी तरह ठीक होने में एक सप्ताह लगेगा"

जोधपुर के एडीएम जवाहर चौधरी ने NDTV से कहा,"हमारी कोशिश है कि हम आज रात तक इसे ठीक कर दें, लेकिन पूरा सिस्टम ठीक करने में एक सप्ताह का समय लगेगा क्योंकि इस पानी को डायवर्ट कर रिपेयरिंग करनी होगी."

सांसद राजेंद्र गहलोत ने साथ ही कहा कि पानी लीक होने की वजह से आस-पास के बड़े इलाके में किसानों को नुक़सान हुआ है और खेतों में उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं. इसलिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को किसानों को मुआवज़ा देने पर विचार करना चाहिए.

य़े भी पढ़ें-: Rajasthan: जोधपुर में 6 द‍िन से बह रहा पानी, कार्यालय में लटक रहा ताला; जंगल और फार्म हाउस में घुटने तक भरा पानी

देखिए वीडियो:-  

Topics mentioned in this article