Winter In Rajasthan: दीपावली के बाद मौसम में अचानक से बदलाव आया है. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में पारा 14 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया है. शुक्रवार को फतेहपुर में पारा 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा वहीं दिन में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर और वनस्थली (टोंक) में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जयपुर की हवा जहरीली
पिछले दो दिन से प्रदेश में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. राजधानी जयपुर में AQI 328 तक पहुंच चुका है. गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के अनुसार, भिवाड़ी में AQI 302 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. जबकि चूरू में AQI 247, दौसा में AQI 198 और धौलपुर AQI 218 दर्ज किया गया है.
नवंबर के दुसरे हफ्ते में और तेजी से गिरेगा पारा
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, नवंबर के दुसरे हफ्ते में राजस्थान में ठंड पड़नी शुरू होने का अनुमान है. हालांकि, राजस्थान में अभी भी दिन में धूप खिलने से गर्मी का अहसास हो रहा है. रात के समय हल्की सर्दी महसूस होने लगी है. मौसम में उतार-चढ़ाव होने लगा है. दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है. इस बार ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान है. सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम 20 डिग्री से नीचे पहुंच चुका था.