जयपुर रेलवे स्टेशन को बम को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने पूरे मामले में क्या बताया? 

Jaipur Bomb Threat: पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने जानबूझकर अफवाह फैलाकर आनंद विहार, वैशाली नगर और रेलवे जंक्शन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में भय और अफरा-तफरी पैदा करने का प्रयास किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Jaipur News: जयपुर में सांगानेर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बम ब्लास्ट की झूठी सूचना देकर दहशत फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने आनंद विहार, वैशाली नगर और रेलवे जंक्शन पर बम विस्फोट की धमकी दी थी, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व सतीश नैन ने बताया कि 28 दिसंबर 2025 को तड़के पुलिस कंट्रोल रूम को सांगानेर स्थित आनंद विहार इलाके में बम ब्लास्ट की सूचना मिली थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और सांगानेर थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

इलाके को खाली करवाकर सघन तलाशी अभियान चलाया

पुलिस ने होटल और आसपास के इलाके को खाली करवाकर सघन तलाशी अभियान चलाया. जांच के दौरान यह सामने आया कि बम ब्लास्ट की सूचना पूरी तरह फर्जी थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया.

पुलिस ने क्या बताया ? 

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने जानबूझकर अफवाह फैलाकर आनंद विहार, वैशाली नगर और रेलवे जंक्शन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में भय और अफरा-तफरी पैदा करने का प्रयास किया था. आरोपी होटल रघुकुल में वेटर के रूप में काम करता था और कभी-कभी शराब का सेवन करता था.

इन धाराओं में हुआ मुक़दमा दर्ज 

आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या 522/2025 के तहत बीएनएस की धाराएं 351(4), 353(1), 353(2), 308(3), यूएपीए एक्ट की धारा 16 और आईटी एक्ट की धारा 66(D) में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अब आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड और धमकी देने के पीछे के असली उद्देश्य की गहन जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कांग्रेस‍ियों ने पीएम मोदी के फाड़े पोस्‍टर, डाक बंगले का ताला तोड़ने का प्रयास; भड़के क‍िरोड़ी लाल मीणा