Rajasthan: घुटनों तक पानी में चल रही छात्रा ने कसे नेताओं पर तंज, बोली- वे भट्या AC में बैठ्या रे, संघर्ष आपा करों अठे 

Laxmangarh News: वीडियो सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा इलाके के गाड़ोदा गांव का बताया जा रहा है जो अब सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में छात्रा का वीडियो वायरल हो गया

Sikar Girl Viral Video: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के गांव गाडोदा में बरसात का मौसम शुरू होते ही गांववासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक बार बारिश होने के बाद गांव में बहुत ज्यादा जल भराव हो जाता है, जिससे आवागमन भी बाधित होता है. वह गांववासियों को भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गोविंद सिंह डोटासरा लगातार चौथी बार सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से विधायक रह चुके हैं.

इस गांव में बारिश के समय आमजन के साथ छात्र-छात्राओं को भी इस रास्ते से आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के जल भराव के कारण गांव के हजारों लोग परेशान होते हैं. स्कूल में जाने वाले छात्र-छात्राएं व शमशान के लिए भी यही एक रास्ता है. इसके साथ ही गांव का मुख्य मार्ग भी यही है जिससे आसपास के गांव के लोग भी इसी रास्ते से होकर गुजरते है.

Advertisement
Advertisement

नेता लोग चुनाव के समय यहां पर बार-बार आते हैं

इसी बीच इस इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक स्कूल जा रही छात्रा शिवानी ने इस पानी में से गुजरते हुए आपबीती बताते हुए नेताओं पर भी तंज कसा है. छात्रा पानी से गुजरते हुए बोल रही है, ''यह हमारे गांव का विकास है, यहां थोड़ी सी बारिश आते ही नदी बह जाती है. 'नेता लोग चुनाव के समय यहां पर बार-बार आते हैं और अब उनको पता भी नहीं है कि गांव में क्या चल रहा है और गांव वासी भी उन्हीं की तरह हो गए और हमेशा नारे लगाते रहते हैं नेताजी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, अरे वह क्या संघर्ष करेंगे संघर्ष तो हमें करना पड़ता है.''

Advertisement

नेताजी के भरोसे चाहे कोई मरे चाहे कोई जिए

वो आगे कहती हैं, ''वह तो वहां AC में पड़े रहते हैं पर यह बात पता नहीं हमें कब समझ में आएगी, गांव में विकास के नाम पर एक खटारा जनरेटर रख रखा है जो ना तो कभी चलता है और पानी के बीच एक बिजली की डीपी भी रख रखी है. नेताजी के भरोसे चाहे कोई मरे चाहे कोई जिए, नेताजी तुम मौज करो हम तुम्हारे साथ हैं.''

यह भी पढ़ें - गहलोत ने किया CM भजनलाल का समर्थन, बोले- पूरे 5 साल राज करो, हमको तो आप सूट करते हो