Bhartrihari Nagar: खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलने का भारी विरोध, बीजेपी नेताओं ने भी दिया समर्थन, 5 दिन बाज़ार बंद 

विरोध प्रदर्शनों के दौरान कस्बे के बालाजी मंदिर में व्यापारियों और आम लोगों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खैरथल-तिजारा का नाम बदलने के विरोध में सैंकड़ों लोग सड़कों पर उतरे

Bhartrihari Nagar: अलवर ज़िले में खैरथल-तिजारा का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर रखने का फ़ैसला प्रदेश सरकार को भारी पड़ता नज़र आ रहा है. सरकार के इस कदम के विरोध में पूरे क्षेत्र में आंदोलन तेज हो गया है. आज लगातार पाँचवें दिन भी खैरथल और आसपास के इलाक़ों में बाज़ार पूरी तरह बंद रहे. लोगों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया और मशाल जुलूस निकाला. इसके साथ ही बाइक रैली निकालकर विरोध जताया गया, जिसमें क्षेत्र के हज़ारों लोग शामिल हुए. स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने उनके साथ खिलवाड़ किया है.

हज़ारों लोग सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं

करीब दो साल पहले अशोक गहलोत सरकार ने अलवर जिले के तीन हिस्से किए थे. उस दौरान खैरथल-तिजारा को नया ज़िला बनाया गया था, जबकि बहरोड़-नीमराना को कोटपूतली ज़िले में शामिल किया गया था. अब भजनलाल सरकार ने खैरथल-तिजारा का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर कर दिया है. साथ ही जिला मुख्यालय को खैरथल से बदलकर भिवाड़ी करने की भी तैयारी चल रही है, जिसके प्रस्ताव भेजे गए हैं. इसी के चलते ज़िलेभर में लोगों का गुस्सा भड़क गया है और हज़ारों लोग सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं.

भाजपा नेता भी कर रहे विरोध 

सरकार के इस फ़ैसले के खिलाफ़ विरोध में न केवल आम लोग बल्कि व्यापारी, भाजपा नेता, कांग्रेस नेता और विभिन्न हिंदू संगठन भी शामिल हो गए हैं. पिछले पाँच दिनों से खैरथल और आसपास के क्षेत्रों के बाज़ार पूरी तरह से बंद हैं. लोगों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद कर सरकार के खिलाफ़ नाराज़गी जताई है.

लोगों ने निकाला जुलूस 

विरोध प्रदर्शनों के दौरान कस्बे के बालाजी मंदिर में व्यापारियों और आम लोगों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया. पुरानी अनाज मंडी से शुरू हुआ मशाल जुलूस मुख्य बाज़ार, रेलवे स्टेशन रोड, 40 फीट रोड और किशनगढ़ रोड़ होते हुए रेलवे फाटक पर पहुँचा. इस जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएँ, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए. अब क्षेत्र की सब्ज़ी मंडी भी दो दिनों से बंद है, जिससे लोगों को दिक़्क़तें झेलनी पड़ रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में डबल मर्डर से फैली सनसनी, पति ने पत्नी और भाई को उतारा मौत के घाट