"राजस्थान में शासन नाम की कोई चीज नहीं ", महिला को निर्वस्त्र घुमाए जाने पर बोले जेपी नड्डा

प्रतापगढ़ जिले के पहाड़ा गांव में गर्भवती महिला को उसके पति ने निर्वस्त्र कर गांव में दौड़ाया. CM अशोक गहलोत ने कहा अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जेपी नड्डा महिला को निर्वस्त्र घुमाने पर दी अपनी प्रतिक्रिया
JAIPUR:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान में एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना को लेकर राज्य सरकार पर शनिवार को निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में ‘शासन नाम की कोई चीज नहीं है' और मुख्यमंत्री तथा उनके सहयोगी गुटबाजी और आपसी झगड़े में व्यस्त हैं.

नड्डा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, “राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का वीडियो चौंकाने वाला है. इससे भी बुरी बात यह है कि प्रदेश में शासन व्यवस्था पूरी तरह से नदारद है। मुख्यमंत्री और मंत्री गुटबाजी के झगड़ों को निपटाने में व्यस्त हैं और बचा हुआ समय दिल्ली में एक परिवार को खुश करने में बिता रहे हैं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राज्य में महिला सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है.”

उन्होंने लिखा, “(राजस्थान में) आए दिन महिलाओं के उत्पीड़न की कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। प्रदेश की जनता राज्य सरकार को सबक सिखाएगी.”

Advertisement

पुलिस ने घटना का वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को कहा था कि प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में 21 वर्षीय एक आदिवासी महिला को उसके पति व अन्य रिश्तेदारों ने कथित तौर पर निर्वस्त्र कर घुमाया. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने बताया था कि महिला के ससुराल वाले उसे अगवा कर अपने गांव ले गए थे, जहां यह घटना हुई. उन्होंने कहा था कि पीड़िता के ससुराल वाले उससे नाराज थे, क्योंकि वह किसी दूसरे पुरुष के साथ रह रही थी.

Topics mentioned in this article