Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है, दौरान सदन में हंगामा देखने को मिला. प्रश्नकाल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के जवाब के दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया. मामला तब बढ़ा जब मंत्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ज्यादातर योजनाओं का नाम 'आपकी दादी' के नाम पर रख देते थे.
मंत्री से माफी की मांग की
उनके इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कड़ी आपत्ति जताई और सवाल किया कि क्या आप पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘दादी' कहकर संबोधित कर रहे हैं. इस बयान पर कांग्रेस विधायक आक्रोशित हो गए और वेल में आकर जोरदार नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा विधानसभा सचिव की टेबल तक पहुंच गए और मंत्री से माफी की मांग करने लगे.
इस मामले पर डोटासरा ने ट्ववीट करते लिखा,'' इंदिरा जी का अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी पर टिप्पणी करने वाले भाजपा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत माफी मांगे.''
हंगामे के दौरान मार्शल से कांग्रेस विधायकों की तीखी बहस
हंगामे के दौरान मार्शल से कांग्रेस विधायकों की तीखी बहस भी हुई. बढ़ते हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी. दरअसल, सवाल जिला मुख्यालयों पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल निर्माण से जुड़ा था. मंत्री अविनाश गहलोत ने जवाब में बताया था कि 23 जिलों में भूमि आवंटन हो चुका है. 11 जिलों में भूमि आवंटन की प्रक्रिया चल रही है.165 करोड़ के प्रस्ताव तैयार कर भेजे जा चुके हैं. जल्द ही यह योजना धरातल पर उतरेगी.
यह भी पढ़ें - 'म्हारी तेजल सुपर डूपर' गाना गाने वाले सिंगर राजू रावल पर देर रात हमला, दो लोग गिरफ्तार