Rajasthan: दरा टनल में आज रात होगा बड़ा बदलाव, नेशनल हाईवे-52 का ट्रैफिक डायवर्ट, जानें नया रूट और वजह

Dara Tunnel: दरा नाल में सड़क की स्थिति काफी खराब होने के कारण यहां से गुजरने वाले वाहन अक्सर खराब हो जाते हैं, जिससे सड़क पर रुकावटें पैदा होती हैं और ट्रैफिक जाम की समस्या बन जाती है. अब इस क्षेत्र की सड़क को पूरी तरह से दुरुस्त किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुकुंदरा हिल्स से पहले होगा डायवर्ज़न

National Highway News: नेशनल हाईवे 52 पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों के लिए अहम सूचना है कि रविवार रात 11 बजे से मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की दरा घाटी में ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. यह डायवर्जन दरा स्टेशन के पास से किया जाएगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग दरा स्टेशन से कनवास होते हुए खानपुर वाया झालावाड़ तीनधार रहेगा.

दरा टनल (नाल) में डामरीकरण और सड़क मेंटिनेंस का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते पीडब्ल्यूडी एनएच खंड ने 16 मार्च रात 11 बजे से 17 मार्च सुबह 6 बजे तक इस मार्ग को वाहनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान कोटा से झालावाड़ जाने वाले वाहन झालावाड़ तीनधार, खानपुर व कनवास होते हुए दरा पहुंचेंगे.

कई सालों बाद यहां मेंटिनेंस कार्य शुरू किया गया

मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की दरा घाटी से होकर गुजरने वाले इस हाईवे पर रेलवे का अंडरपास है, जिसे 'दरा नाल' के नाम से जाना जाता है. यह क्षेत्र अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझता है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी होती है. एनडीटीवी ने दरा नाल की बदहाल स्थिति को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद कई सालों बाद यहां मेंटिनेंस कार्य शुरू किया गया है. ट्रैफिक डायवर्जन का यह फैसला इसीलिए लिया गया है ताकि मरम्मत कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके और सड़क को बेहतर बनाया जा सके.

भविष्य में वाहनों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी

दरा नाल में सड़क की स्थिति काफी खराब होने के कारण यहां से गुजरने वाले वाहन अक्सर खराब हो जाते हैं, जिससे सड़क पर रुकावटें पैदा होती हैं और ट्रैफिक जाम की समस्या बन जाती है. अब इस क्षेत्र की सड़क को पूरी तरह से दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे भविष्य में वाहनों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी. इस मरम्मत कार्य के पूरा होने के बाद हाईवे-52 के इस हिस्से पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चलेगा और यात्रियों को राहत मिलेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - मशहूर संगीतकार एआर रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती