विज्ञापन

Railway News: कोटा से जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, बड़ी वजह आई सामने

Railway News: कोटा से जाने वालीं 8 ट्रेनें निरस्त रहेंगी. इंटरलॉकिंग की वजह से ट्रेनों को निरस्त किया गया है. 

Railway News: कोटा से जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, बड़ी वजह आई सामने

Railway News: पमरे के जबलपुर और भोपाल मण्डल के मालखेड़ी और महादेवखेड़ी स्टेशनों के लाइन दोहरीकरण होगा. मालखेड़ी स्टेशन पर 16 जून से 05 जुलाई तक प्री-नॉनइंटरलॉकिंग होगा. 06 जुलाई से 10 जुलाई तक नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. महादेवखेड़ी स्टेशन पर 12 जून से 05 जुलाई तक प्री-नॉनइंटर लॉकिंग.

नॉनइंटर लॉकिंग के कारण गाड़ियों को किया गया निरस्त  

इस नॉनइंटर लॉकिंग कार्य के कारण कोटा से होकर जाने वाली कई गाड़ियों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह गाड़िया निरस्त की जा रही है. 

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त 

  • गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस  20, 27 जून, 04 और 11 जुलाई गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 17,  24 जून, 01 और 8 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 04-04 ट्रिप निरस्त रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-कोलकाता शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट  29 जून और 06 जुलाई  गाड़ी संख्या 20972 कोलकाता शालीमार-उदयपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट  30 जून और 07 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट  16, 23, 30 जून और 07 जुलाई  गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट  19, 26, 03 और 10 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 04-04 ट्रिप निरस्त रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस  21, 28 और 05 जुलाई  गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस  23, 30 और 07 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 03-03 ट्रिप निरस्त रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस  27 जून और 04 जुलाई को  गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस  29 जून और 06 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस  27 जून और 04 जुलाई को  गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस  29 जून और 06 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस  01 और 08 जुलाई  गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस  02 और 09 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस  30 जून और 07 जुलाई  गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस  01 और 08 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर स्पेशल  22 और 29 जून  गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा  23 और 30 जून को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी. 

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे ने शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
Railway News: कोटा से जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, बड़ी वजह आई सामने
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close