आम नहीं, बेहद खास है यह बकरी, मालिक ने 15 लाख रुपए रखी है कीमत, जानें क्या है खासियत

बकरी मालिक जगमाल राम ने अपनी बकरी कीमत 15 लाख रुपए रखी है. जगराम बताया कि बकरी को खरीदने के लिए कई ग्राहक 7- 8 लाख रुपए ऑफर कर चुके हैं, लेकिन वह 15 लाख रुपए से कम कीमत में अपनी बकरी को नहीं बेचने को तैयार नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चर्चा का विषय बना यह अद्भुत बकरी

Goat Become Sensation: भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में इन दिनों एक बकरी चर्चा का विषय बनी हुई है. बकरी के चर्चा में रहने का कारण है इसकी कीमत, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. दिलचस्प यह है कि बकरी के मालिक ने बकरी को 15 लाख रुपए से कम कीमत में बेचने से इंकार किया है. बता दें, अनोखे बकरी को खऱीदने के इच्छुक ग्राहकों ने अब तक बकरी मालिक को 7-8 लाख रुपए ऑफर कर चुके हैं.

बकरी मालिक जगमाल राम ने अपनी बकरी कीमत 15 लाख रुपए रखी है. जगराम बताया कि बकरी को खरीदने के लिए कई ग्राहक 7- 8 लाख रुपए ऑफर कर चुके हैं, लेकिन वह 15 लाख रुपए से कम कीमत में अपनी बकरी को नहीं बेचने को तैयार नहीं है.

क्या है 15 लाख रुपए वाले बकरी की खासियत

15 लाख रुपए कीमत वाले काले रंगे वाले इस अनोखे बकरी की खासियत को लेकर दावा किया गया है कि इसके शरीर के दोनों तरफ मुस्लिम धर्म से जुड़े नाम और चिन्ह अंकित हैं, जिसका मुस्लिम धर्म से खास संबंध है और इस तरह की बकरियों को ईद के समय कुर्बान करने का खास महत्व है. हाल यह है कि यह अनोखी बकरी पूरे जिले में सुर्खियों में बना हुआ है. 

बकरी के शरीर पर मुस्लिम धर्म से जुड़े प्रतीक अंकित होने का दावा कर रहा बकरी मालिक

दावा है कि इस अनोखे बकरी की खासियत यह है कि काले रंग की यह बकरी के शरीर के एक तरफ सफेद रंग से कुदरती रूप से उर्दू भाषा में अल्लाह लिखा हुआ है और दूसरी तरफ चांद और तारा अंकित है.

गौरतलब है मई की महीने में मुस्लिम धर्म के सबसे बड़े त्योहार ईद मनाया जाएगा. ईद के खास मौके पर बकरे का खास महत्व है, जब मुस्लिम धर्म को मानने वाले अनोखे बकरी को किसी भी कीमत पर खरीदने से गुरेज नहीं करेंगे. यही कारण है कि मुस्लिम प्रतीक चिन्हों वाले अनोखे बकरी की कीमत  बकरी के मालिक जगराम ने 15 लाख रुपए रखी है. जानकार बताते हैं इसकी ईद के आसपास इसकी कीमत लाखों रुपए में होगी.

ये भी पढ़ें-