Rajasthan: अमेरिकी उपराष्ट्रपति J D Vance का आमेर में ऐसे स्वागत करेंगी चंदा और पुष्पा, 3 दिन में सीख लिया सब

अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर दौरे में सबसे अधिक समय आमेर महल में बिताएंगे जिसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुष्पा और चंदा को पारंपरिक राजपूत गहनों में सजाया जाएगा

J D Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के चार दिन के दौरे के दूसरे दिन जयपुर में आमेर का किला घूने जाएंगे. जेडी वेंस अपने परिवार और अमेरिका सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ सोमवार 21 अप्रैल को दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में  उन्होंने अक्षरधाम मंदिर का भ्रमण किया. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के अलावा कुछ अन्य आयोजनों में हिस्सा लेकर रात को जयपुर चले जाएंगे जहां वो रामबाग पैलेस में रात्रि विश्राम करेंगे.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस मंगलवार (22 अप्रैल) को आमेर महल जाएंगे. वहां सूरजपोल गेट पर चंदा और पुष्पा उनका विशेष स्वागत करेंगी. ये दोनों हथिनियां हैं जिनका इस विशेष मेहमान के लिए राजपूत शैली में शृंगार किया जाएगा. उन्हें चांदी के 62 लाख रुपये के लगभग 350 साल पुराने कीमती गहने पहनाए जाएंगे. 

Advertisement

19 साल की पुष्पा (रंगों में सजी) और 28 साल की चंदा
Photo Credit: NDTV

आशीर्वाद देती हैं और माला पहनाती हैं

पुष्पा 19 साल और चंदा 28 साल की है. ये दोनों हथिनियां अभी हाथी गांव में हैं जहां एनडीटीवी ने उनके महावत से अमेरिकी उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए की जा रही तैयारियों का ब्यौरा लिया.

Advertisement

महावत बल्लू ने बताया कि उनके लिए अमेरिका के उपराष्ट्रपति का स्वागत करना बहुत गर्व की बात है. बल्लू महावत ने बताया,"2001 में अमेरिका के तब के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जब आमेर महल आए थे तो हमारे दरबार साहब भवानी सिंह जी ने उन्हें हाथी की सवारी करवाई थी.उसके बाद ये पहला मौका है जब अमेरिका के किसी बड़े नेता का हाथियों से स्वागत किया जाएगा."

Advertisement

19 साल की पुष्पा (रंगों में सजी) और 28 साल की चंदा
Photo Credit: NDTV

बल्लू महावत ने बताया कि पुष्पा और चंदा को विदेशी मेहमानों का स्वागत करने के लिए खास ट्रेनिंग दी गई है. उन्होंने कहा कि पुष्पा अपनी सूंड़ से आशीर्वाद देती है. चंदा मेहमानों को माला पहनाती है. चंदा ने 3 दिन में माला पहनना सीख लिया.  

चंदा और पुष्पा को शृंगार से पहले सोमवार शाम को तालाब में नहलाया जाएगा. इसके बाद उनके ऊपर पेंटिंग की जाएगी. इसके बाद उन्हें गहने पहनाए जाएंगे. अगले दिन मंगलवार (22 अप्रैल) को उन्हें गहने पहनाए जाएंगे. बल्लू महावत ने बताया, "इन्हें राजा महाराजों के ज़माने के पारंपरिक गहने पहनाए जाएंगे."

बल्लू महावत ने बताया कि ये दोनों हथिनियां बहुत प्यारी हैं. उन्होंने कहा,"हमारे हाथीगांव में सभी घरेलू हाथी हैं, पांच साल का बच्चा भी उनके साथ सुरक्षित रह सकता है."

ये भी पढ़ें-: 

US Vice President JD Vance भारत पहुंचे, शाम को जयपुर के लिए भरेंगे उड़ान, चंदा और पुष्पा करेंगी शाही स्वागत

J D Vance wife Usha: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस का इंडिया कनेक्शन - जानिए 10 बातें

 देखिए वीडियो:-