Rajasthan: 'यह 6500 रुपये हैं, 13 गाड़ियों के' डीग में चौकी पर अवैध वसूली का हिसाब करते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल 

वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी पैसे गिनते और हिसाब-किताब करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वे कथित तौर पर बजरी के वाहनों के बारे में बातचीत कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Deeg News: डीग पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली के आरोप लगाए गए हैं. वीडियो में पुलिसकर्मियों को कथित रूप से पैसों का हिसाब-किताब करते हुए देखा जा सकता है. मामला जब पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद चौकी प्रभारी प्रेमचंद शर्मा को लाइन हाजिर कर पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि, यह वीडियो कब का है अभी इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की वहज चौकी का बताया जा रहा है. उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे इस क्षेत्र में बजरी से भरे वाहनों का दिन-रात आवागमन होता रहता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इन वाहनों का भी जिक्र किया गया है. 

Advertisement

लगा रहे थे अवैध वसूली का हिसाब 

वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी पैसे गिनते और हिसाब-किताब करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वे कथित तौर पर बजरी के वाहनों के बारे में बातचीत कर रहे हैं. वीडियो में एक पुलिसकर्मी कहता है कि “यह 6500 हैं, 13 गाड़ियां हैं, उसके यह पैसे हैं, एक बजरी की गाड़ी 500 रुपये की निकली है, इसमें दूध के 180 रुपए दे दिए हैं.”

Advertisement

इसी दौरान एक दूसरा पुलिसकर्मी कहता है, ''हमारे पास सूचना थी कि 26 बजरी से भरे वाहन आ रहे हैं,” जिस पर दूसरा जवाब देता है, “अभी 17 गाड़ियां आई हैं, अभी नौ गाड़ियां आना बाकी हैं. बाकी गाड़ियां किसी न किसी की ड्यूटी में तो आएंगी.”

Advertisement

चौकी प्रभारी को किया निलंबित 

इस पूरे मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इसकी जांच की जा रही है और फिलहाल चौकी प्रभारी प्रेमचंद शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और यदि किसी भी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, अब प्रशासक सरपंचों को डायरेक्ट नहीं हटा सकेंगे कलेक्टर