Rajasthan Politics: गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शेखावाटी दौरे के दौरान काले झंडे दिखाने पर NSUI सीकर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा के खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई के विरोध में डीजीपी कार्यालय पर धरना दिया था.
अब इस मामले पर राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहरसिंह बेढम ने कह कि जब पूरा देश पहलगाम हमले पर शोक मना रहा था और पूरे देश में मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, उस समय कांग्रेस डीजीपी कार्यालय पर यह नाटक कर रही थी. बेढम ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा ने कल प्रेस को संबोधित करते हुए ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जो बेहद शर्मनाक है. उनके बयानों से यह स्पष्ट है कि अपने नेताओं को उकसाकर बेतुके बयान देकर राज्य की जनता को गुमराह करना कांग्रेस की संस्कृति है."
धरने पर बैठे थे डोटासरा और जूली
पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शेखावाटी दौरे के दौरान काले झंडे दिखाने वाले सीकर NSUI के जिला अध्यक्ष पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली गुरुवार को डीजीपी ऑफिस पर धरने पर बैठ गए थे.
यहां उन्होंने डीजीपी से मिलकर खुद को गिरफ्तार की मांग की थी. PCC चीफ डोटासरा नेता प्रतिपक्ष जूली समेत प्रतिनिधिमंडल ने कहा था - हम सब को गिरफ्तार करो. यह पूरा मामला सीकर में NSUI जिला अध्यक्ष की गिरफ्तारी से जुड़ा है. उनके साथ कांग्रेस के कई विधायक भी वहां मौजूद थे.
यह भी पढ़ें - SMS अस्पताल में भर्ती हुए राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, डॉक्टर्स ने बताई वजह