Hanumangarh: हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने के बाद मचा हड़कंप

Rajasthan News: ईमेल मिलने के बाद पुलिस की कई टीम चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही है. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट.

Bomb threat: राजस्थान में बम की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. आज (15 दिसंबर) हनुमानगढ़ को धमकी मिली है. जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मेल भेजकर परिसर में 5 बम होने की बात कही गई है. एहतियातन कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवाया गया है. पुलिस की कई टीम चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही है. जानकारी मिलने के बाद खुद जिला कलेक्टर और एसपी भी परिसर के बाहर मौजूद रहे. इससे पहले भी राजस्थान समेत देशभर में फ्लाइट्स, स्कूलों समेत कई परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. राजधानी जयपुर समेत कई जगहों पर ऐसे मेल भेजे जा चुके हैं. पिछले हफ्ते राजस्थान हाईकोर्ट को भी झूठी धमकी मिलने के चलते कई बार सुनवाई को टालना पड़ा था.

देर रात दी गई धमकी

जानकारी के मुताबिक, यह मेल देर रात भेजा गया. NIC की मेल पर रात करीब 12:46 बजे भेज गए मेल में कलेक्ट्रेट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. मौके पर जिला कलेक्टर खुशाल यादव, एसपी हरीशंकर के अलावा एडीएम उम्मेदीलाल मीणा, एसडीएम मांगीलाल, एएसपी अरविंद विश्नोई और डीएसपी मीनाक्षी समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद हैं.

एसपी ऑफिस और कोर्ट परिसर भी करवाया गया खाली

पुलिस ने सावधानी बरतते हुए पूरे परिसर में सर्च अभियान चलाया. कलेक्ट्रेट के साथ भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भी खाली करवाया गया. इसके अलावा जिला न्यायालय परिसर को भी खाली किया गया. दरअसल, कलेक्ट्रेट परिसर के पास ही एसपी कार्यालय और जिला न्यायालय परिसर हैं. ऐसे में पुलिस की टीमें तीनों परिसरों की तलाशी में जुटी हैं.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी और अमित शाह ने सीएम भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, मदन राठौड़ पहुंचे मुख्यमंत्री निवास

Advertisement