Rajasthan: बारां डीएम की ईमेल आईडी पर धमकी, तुरंत खाली करवाया गया कलेक्ट्रेट परिसर, सर्च जारी

बारां डीएम के आदेश पर कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवा दिया गया है. डॉग स्क्वॉड की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धमकी मिलने के बाद बारां कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवा लिया गया है.

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में कलेक्टर की ईमेल आईडी पर धमकी भरा मैसेज आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार सुबह डीएम के आदेश पर कलेक्ट्रेट परिसर को तुरंत खाली करवा दिया गया है. साथ ही पुलिस बल, बॉम्ब स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को मौके पर सर्च के लिए बुलाया गया है. मैसेज में क्या लिखा है, इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गया है.

सुबह 6 बजे आया ईमेल

बारां जिला कलेक्टर की ऑफिशियल आईडी पर यह ईमेल आज सुबह 6 बजे मेल भेजा गया था. मेल देखने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मिनी सचिवालय को खाली करा लिया गया. मौके पर बारां जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, बारां जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी पहुंचे. उसके बाद पुलिस बल व सेल्फ डिफेंस टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद डॉग स्क्वॉड टीम, बम निरोधक दस्ता, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

दक्षिण भाषा में लिखा है मेल!

कुछ ही देर में पूरे जिला कलेक्टर कार्यालय को खाली कराने के बाद डॉग स्क्वॉड टीम व बम निरोधक दस्ते ने मिनी सचिवालय की तलाशी शुरू कर दी. हालांकि अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध सामान या बमनुमा वस्तु नहीं मिली. सूत्रों की मानें तो जो मेल आया है वो किसी दक्षिण भारत की भाषा में लिखा हुआ बताया जा रहा है. इस बारे में आगे की जानकारी डीएम ही देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:- जयपुर के SMS स्टेडियम और हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में पाकिस्तानी स्लीपर सेल का जिक्र

Advertisement

ये VIDEO भी देखें