Flight Bomb Threat: इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, जोधपुर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

जोधपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग आज दोपहर 1:19 बजे हुई, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

Rajasthan News: इंडिगो की फ्लाइट 6E133 को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार दोपहर जोधपुर एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. सबसे पहले सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित फ्लाइट से बाहर निकाला गया. इसके बाद बॉम स्क्वॉड और सुरक्षाबलों ने मिलकर पूरी फ्लाइट की जांच की. इस दौरान यात्रियों के सामान को चेक किया गया. लेकिन कुछ भी संर्दिध सामान तलाशी में नहीं मिला. इसके बाद सभी पैसेंजर्स अपना-अपना सामान लेकर एयरपोर्ट से रवाना हो गए.

10 दिनों में मिली 4 फेक धमकियां

पिछले 10 दिनों में अकेले जोधपुर की चार फ्लाइट को बम से उड़ने की धमकी मिल चुकी है. लेकिन इन चारों फ्लाइट की तलाशी के बाद में कुछ भी मिला. आज भी इंडिगो फ्लाइट में बम होने की धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए मिली. लेकिन हर बार की तरह आज भी तलाशी में कुछ नहीं मिला. इसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने फ्लाइट को क्लियरेंस दे दी.

'नो-फ्लाई' लिस्ट में होंगे अपराधियों के नाम

लगातार मिल रही इन फेक धमकी की घटनाओं को रोकने के लिए नागर विमानन मंत्रालय और विमानन कंपनियां मिलकर अपराधियों को 'नो-फ्लाई' सूची में डालने और सख्त नियम लागू करने की योजना बन रही है. इसका मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि, 'हमारे आसमान की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. 

ये भी पढ़ें:- RLP ने खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को बनाया उम्मीदवार