सोती मह‍िला की नाक से नथ नोच ले गए बदमाश, 3 आरोपी ग‍िरफ्तार 

पुल‍िस ने आरोप‍ियों से सोने की नथ और वारदात में प्रयुक्‍त बाइक बरामद की. पुल‍िस ने तीनों से पूछताछ कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुल‍िस ने तीन आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया.

जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर थाना पुल‍िस ने सोती हुई मह‍िला के नाक के सोने की नथ तोड़कर ले जाने के मामले में सफलता म‍िली है. पुल‍िस ने तीन आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. पुल‍िस ने आरोपी मुकेश, रॉकी और मनोज बावरिया को ग‍िरफ्तार क‍िया है. मुकेश और रॉकी सुन्दरपुरा के रहने वाले हैं. मनोज बावर‍ियाा गोविंदपुरा धाबाई गांव का रहने वाला है. पुल‍िस ने आरोप‍ियों ने सोने की नथ बरामद की है. वारदात में प्रयुक्‍त बाइक भी जब्‍त की है.

सोते समय वारदात को द‍िया अंजाम 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुकेश कुमार उर्फ लक्की (21) और रोकी उर्फ आदेश (19), दोनों निवासी सुन्दरपुरा थाना कोटपूतली, जिला कोटपूतली-बहरोड़ और मनोज कुमार उर्फ राजेश (21), निवासी गोविंदपुरा धाबाई, थाना शाहपुरा, जिला जयपुर शामिल हैं. इन तीनों ने मक्खनी देवी के घर के बाहर सोते समय वारदात को अंजाम दिया था. 

Advertisement

व‍िशेष टीम का क‍िया गठन 

इस गंभीर मामले की जांच को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पूनियां आरपीएस के निर्देशन में,  सीओ शाहपुरा मुकेश चौधरी आरपीएस की निगरानी में और थानाधिकारी मनोहरपुर भगवान सहाय के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. 

Advertisement

नथ और बाइक बरामद क‍िया 

टीम ने तकनीकी सहायता और सूचना संकलन के आधार पर आरोपियों का पता लगाकर 24 मई को तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी मनोज के घर के कच्चे छप्पर से चोरी की गई सोने की नथ बरामद की गई.  साथ ही वारदात में प्रयुक्त बजाज पल्सर बाइक भी जब्त किया गया है. 

Advertisement

र‍िमांड पर लेकर पूछताछ कर रही पुल‍िस 

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने विराटनगर और प्रागपुरा थाना क्षेत्र में भी चोरी और नकबजनी की अन्य वारदातें करना स्वीकार किया है. फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड लिया गया है, और आगे की पूछताछ जारी है. 

यह भी पढ़ें:  राणा पूंजा को लेकर राजपूत समाज और भील सेना नाराज, सीएम के मूर्ति अनावरण करने से पहले विवाद