बूंदी ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी छोटी काशी बूंदी एक बार फिर अपने तीन दिवसीय भव्य सांस्कृतिक समागम, 'बूंदी महोत्सव', के लिए सज-धज कर तैयार है. इस महोत्सव का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया. कार्यक्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री और बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहे. इस बार महोत्सव में हाड़ौती की लोक संस्कृति के इंद्रधनुषी रंगों के साथ-साथ, पारंपरिक खेलकूद, हेरिटेज वॉक, सैंड आर्ट फेस्टिवल और बॉलीवुड नाइट का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. 3 दिन तक बूंदी की फिजाओं में लोकगीतों की गूंज और सांस्कृतिक उल्लास छाया रहेगा.
गणेश पूजा के साथ महोत्सव का आगाज
महोत्सव का आगाज गढ़ पैलेस पर श्रीगणेश पूजा और झंडारोहण के साथ हुआ. इसके तुरंत बाद गढ़ पैलेस में ही लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने कैनवास पेंटिंग वर्कशॉप का उद्घाटन किया. इसके बाद भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ में शाही लवाजमे में पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे विभिन्न धर्मों और सम्प्रदायों के महिला-पुरुष, लोक कलाकार, और सजे हुए ऊंट-घोड़े बूंदी की सड़कों पर विरासत की झलक पेश की.
बूंदी महोत्सव में नृत्य करते कलाकार.
"ऐतिहासिक कुंड बावड़ी का शहर बूंदी"
मीडिया से बातचीत करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि ऐतिहासिक कुंड बावड़ी का शहर बूंदी है. उन्होंने पूरे जिले सहित प्रदेश वासियों को बधाई दी और कहा कि छोटी काशी बूंदी के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई विकास कार्य करवाई जा रहे हैं. आने वाले दिनों में बूंदी की बावड़ी और दरवाजों को लेकर विकास कार्य करवाया जाएगा.
'मान-मनुहार' और सत्कार कार्यक्रम होगा
महोत्सव के दूसरे दिन (9 नवंबर) की शुरुआत सुबह 8.30 बजे गढ़ पैलेस से रानीजी की बावड़ी तक 'हेरिटेज वॉक' के साथ होगी. इस वॉक का उद्देश्य लोगों को बूंदी की ऐतिहासिक धरोहरों और बावड़ियों के महत्व से रूबरू कराना है. दोपहर 12.30 बजे सुखमहल में देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए विशेष 'मान-मनुहार' और सत्कार कार्यक्रम रखा गया है, जो 'अतिथि देवो भव:' की परंपरा को चरितार्थ करेगा. दूसरे दिन का सबसे बड़ा आकर्षण कुंभा स्टेडियम में देखने को मिलेगा.
सैंड आर्ट फेस्टिवल' का उद्घाटन होगा
दोपहर 3 बजे यहाँ 'शिल्पग्राम एवं उद्योग मेला' का शुभारंभ होगा, जिसमें देशभर के हस्तशिल्पी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे. इसके साथ ही 3.15 बजे 'सैंड आर्ट फेस्टिवल' का उद्घाटन होगा, जहाँ रेत पर उकेरी गई कलाकृतियाँ आकर्षण का केंद्र बनेंगी. शाम 7.30 बजे नवल सागर पार्क पर बॉलीवुड सिंगर और इंडियन आइडल विजेता सलमान अली की 'सिने संध्या' का आयोजन किया जाएगा. इस म्यूजिकल नाइट में सलमान अली अपने सूफियाना और बॉलीवुड गानों से समां बांधेंगे.
यह भी पढ़ें: माउंट आबू में रघुनाथजी मंदिर पहुंचे 2 भालू, आरती से पहले मचा हड़कंप