NDTV Rising Rajasthan Conclave: भजनलाल सरकार के तीन मंत्री NDTV कॉन्क्लेव के मंच पर, अंता चुनाव हार से लेकर सोलर एनर्जी पर क्या बोले? 

खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध पर कहा कि “जब भी नई चीज़ आती है, उसका विरोध होता है.” उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर में हुए विरोध का कारण किसानों की भ्रांतियां हैं और सरकार उन्हें दूर करने का प्रयास कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भजनलाल सरकार के तीन मंत्री NDTV कॉन्क्लेव के मंच पर
NDTV

NDTV Rising Rajasthan 2025: NDTV के कॉन्क्लेव ‘राइजिंग राजस्थान: विकास भी, विरासत भी' में राजस्थान सरकार के तीन मंत्रियों, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने प्रदेश के विकास, कानून-व्यवस्था, विरासत संरक्षण, ऊर्जा और किसान कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से अपने विचार रखे. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसा दल है जहां “सामान्य कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है.”

उन्होंने कहा कि सरकार ‘हवेली से हरियाली' के नारे के तहत ऐतिहासिक हवेलियों के संरक्षण की ठोस योजना बना रही है और उन्हें पर्यटन मानचित्र पर लाने का प्रयास किया जाएगा. नागर ने बताया कि किसानों को पिछले दो वर्षों में दो लाख नए बिजली कनेक्शन दिए गए हैं और किसानों को हर रोज़ 6 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है.

''सरकार का लक्ष्य हर घर सोलर पैनल''

उन्होंने यह भी कहा कि सोलर ऊर्जा के जरिए बिजली उत्पादन बढ़ाया जा रहा है और 2030 तक देश की रिन्यूएबल एनर्जी में राजस्थान 125 गीगावाट का योगदान देगा. सरकार का लक्ष्य हर घर सोलर पैनल लगाकर उपभोक्ता को उत्पादक बनाना है. सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि राज्य में अपराध की घटनाओं में लगातार कमी आ रही है. अंता उपचुनाव में प्रचार को लेकर उठे सवालों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार चुनावी राजनीति से ज्यादा काम पर फोकस कर रही है. 

''भाजपा हार को स्वीकार करती है और EVM बहाना नहीं बनाती''

गहलोत ने कहा कि भाजपा हार को स्वीकार करती है और EVM या SIR का बहाना नहीं बनाती. उन्होंने बताया कि उपचुनाव में झुंझुनूं में लंबे समय बाद जीत मिली है और हार पर पार्टी मंथन करती है. पेंशन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 90 लाख से अधिक लोगों को पेंशन मिली, जबकि 10 लाख लाभार्थियों की पेंशन राशि बढ़ाई गई है. उन्होंने कांग्रेस पर पेंशन को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.

Advertisement

'''निवेशकों का राजस्थान पर भरोसा बढ़ा है''

निवेश के विषय में अविनाश गहलोत ने कहा कि निवेशकों का राजस्थान पर भरोसा बढ़ा है और ‘राइजिंग राजस्थान' में हुए एमओयू जमीन पर उतारे जा रहे हैं. इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि शेखावाटी क्षेत्र में करीब 550 हवेलियों का संरक्षण किया गया है और यमुना जल समझौते के तहत हरियाणा और पंजाब से पानी लाकर सिंचाई व पेयजल की व्यवस्था की जाएगी.

''जब भी नई चीज़ आती है, उसका विरोध होता है''

खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध पर कहा कि “जब भी नई चीज़ आती है, उसका विरोध होता है.” उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर में हुए विरोध का कारण किसानों की भ्रांतियां हैं और सरकार उन्हें दूर करने का प्रयास कर रही है. गोदारा ने कहा कि गिवअप स्कीम के तहत राजस्थान में 11 लाख सक्षम लोगों ने स्वेच्छा से सरकारी सब्सिडी छोड़ी है, जो सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण है.

Advertisement