Rajasthan: बांसवाड़ा में 'ज़हरीली चाय' पीने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, पुलिस ने क्या बताया ? 

तबीयत बिगड़ने के बाद दो महिलाओं सहित तीन को उदयपुर रेफर किया गया था, लेकिन उसमें से एक महिला की रास्ते में मौत हो गई और एक अन्य महिला और एक बच्चे ने सोमवार सुबह उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं तीन अन्य लोग महात्मा गांधी हॉस्पिटल में बेहोश स्थिति में भर्ती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बांसवाड़ा जिले के आबापुरा थाना क्षेत्र के नलदा गांव में जहरीली चाय पीने से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई.वहीं तीन अन्य लोग गंभीर अवस्था में महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती हैं.  रविवार दोपहर में नलदा गांव में एक परिवार द्वारा गलती से चाय में चाय पत्ती के स्थान पर एक जहरीला पदार्थ डाल दिया गया, जिसके बाद दो बुजुर्ग सहित चार अन्य लोग बेहोश हो गए जिसमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल थीं.

तीन की हुई मौत, अन्य तीन का इलाज चल रहा है 

बेहोश होने के बाद उनको महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. तबीयत बिगड़ने के बाद दो महिलाओं सहित तीन को उदयपुर रेफर किया गया था, लेकिन उसमें से एक महिला की रास्ते में मौत हो गई और एक अन्य महिला और एक बच्चे ने सोमवार सुबह उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं तीन अन्य लोग महात्मा गांधी हॉस्पिटल में बेहोश स्थिति में भर्ती हैं.

ग़लती से चाय में चला गया ज़हर 

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बांसवाडा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने परिजनों से मुलाकात की. विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने बताया कि चाय बनाते समय चाय पत्ती के स्थान पर गलती से एक जहरीला सामान चाय में डाल दिया. जिससे सभी लोग बेहोश हो गए और उनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है. 

प्रशासन ने लिए चाय के सैंपल 

मृतकों में 60 वर्षीय दरिया , 25 वर्षीय  चंदा व 10 वर्षीय और अक्षय शामिल हैं. वहीं इस घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम गांव में पहुंच गई है और चाय का सैंपल जांच के लिए ले लिया गया है.पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि चाय में क्या पदार्थ मिला था जिससे की तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग अभी भी बेहोश हैं. 

Advertisement
Topics mentioned in this article