Rajasthan Road Accident: रींगस-खाटू श्याम सड़क मार्ग पर आज (12 अक्टूबर) फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक बाइक और सवारी गाड़ी में टक्कर हो गई. दोनों गाड़ियों की जबरदस्त भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं. घायलों का रींगज के उप जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार तीनों ही युवक खाटूश्याजी के दर्शन कर वापस जयपुर जा रहे थे. तभी रींगस थाना क्षेत्र में खाटू रोड़ पर यह हादसा हो गया.
पीछे बैठा युवक कार के बोनट पर गिरा
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पीछे बैठा युवक कार के बोनट पर आकर गिरा, जिसके चलते युवक राज सैन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे में मुरलीपुरा (जयपुर) निवासी युवक राज सेन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि बाइक पर सवार विजेंद्र और साहिल सिंह घायल हुए. तीसरा युवक जो बाइक चला रहा था, उसे हालांकि ज्यादा चोटें नहीं आई हैं.
पुलिस ने पहुंचाया हॉस्पिटल
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. मृतक राज सेन के शव का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः खाटूश्यामजी के भक्तों के लिए विशेष खबर, दर्शन करने जाने से पहले जान लें जरूरी बात