Rajasthan News: संकट में रणथंभौर के बाघ! 25 टाइगर लापता, कुछ हुए आदमखोर; दहशत में त्रिनेत्र गणेश जी के श्रद्धालु

रणथंभौर से 25 बाघों के लापता होने की ख़बर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. अधिकारियों की लापरवाही के चलते रणथंभौर इन दिनों अप्रिय घटनाओं को लेकर सुर्खियों में है. बुधवार शाम रणथंभौर दुर्ग में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाघिन ऐरोहेड टी 84 अपने तीन शावकों के साथ रणथम्भौर दुर्ग में पहुंच गई

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फोटो (Ranthamborenationalpark )

Sawai Madhopur News: बाघों की अठखेलियों को लेकर विश्व पटल पर अपनी एक ख़ास पहचान बना चुका राजस्थान का सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाईगर रिजर्व विगत कुछ दिनों से अप्रिय घटनाओं को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुवा है. रणथंभौर में महज चार दिनों में दो बार टाइगर अटैक की घटनाएं सामने आ चुकी है, जिनमें एक ग्रामीण की मौत समेत एक बाघ की भी मौत हो चुकी, वहीं एक श्रद्धालु पर भी टाईगर ने हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि श्रद्धालु की जान बाल-बाल बच गई और सिर्फ हल्की फुल्की खरोंच ही आई. वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.

25 बाघों के लापता होने की ख़बर

वहीं रणथंभौर से 25 बाघों के लापता होने की ख़बर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के चलते रणथंभौर इन दिनों अप्रिय घटनाओं को लेकर सुर्खियों में है, बुधवार शाम रणथम्भौर नेशनल पार्क के बीच स्थित रणथंभौर दुर्ग में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाघिन ऐरोहेड टी 84 अपने तीन शावकों के साथ रणथम्भौर दुर्ग में पहुंच गई. इस दौरान बाघिन के एक शावक ने रणथम्भौर दुर्ग में त्रिनेत्र गणेश दर्शनों के लिए आए एक श्रद्धालु पर हमला कर दिया.

Advertisement

दो घण्टे के दहशत में रहे श्रद्धालु

गनीमत यह रही कि श्रद्धालु पर बाघिन के शावक ने सिर्फ हल्का सा झपट्टा ही मेरा जिससे श्रद्धालु की शर्ट फट गई और शावक के नाखून से हल्की सी खरोंच भर आईं . लेकिन इस दौरान बाघिन रणथंभौर दुर्ग में करीब एक से डेढ़ घंटे तक बैठी रही. इस दौरान रणथंभौर दुर्ग में मौजूद त्रिनेत्र गणेश श्रद्धालुओं और पर्यटकों की जान हलक में आ गई और वहां दहशत फैल गई. घटना के दौरान मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने बताया कि वो डेढ़ से दो घण्टे के दहशत के पल उन्हें जीवन भर याद रहेंगे.

Advertisement

इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के करीब डेढ़ घंटे दो बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जैसे तैसे रणथंभौर दुर्ग में फंसे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को दुर्ग से बाहर निकाला. वहीं वनकर्मियों ने हो हल्ला कर बाघिन और शावकों को भगाया गया .

Advertisement

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के डीएफओ रामानंद भाकर का कहना है कि बाघिन ऐरोहेड के एक शावक ने एक श्रद्धालु पर हमला किया था. हमले में उसे हल्के नाखून की खरोंच आई है. श्रद्धालु को कोई ज्यादा चोट नहीं आई है. वही रणथंभौर की आरोपीटी रेंज के रेंजर कैलाश शर्मा ने बताया कि सभी श्रद्धालुओ को रणथंभौर दुर्ग से बाहर निकाल दिया गया है और बाघिन को भी मौके से भगा दिया गया.

रणथंभौर दुर्ग में फोटो ट्रेप कैमरे लगे 

इन घटनाओं से सबक लेते हुए रणथंभौर दुर्ग में फोटो ट्रेप कैमरे लगाए गए हैं. वहीं वनकर्मियों की टीम तैनात की गई है जो बाघिन और शावकों की मॉनिटरिंग में जुटी हुई है. हालांकि एक बार फिर वन अधिकारियों ने मीडिया के कैमरों का सामना करने से कन्नी काट ली. रणथंभौर में लगातार हो रही घटनाए रणथंभौर के अधिकारियों की कार्यशैली बयां कर रही है और वनाधिकारियों की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है. 

यह भी पढ़ें -    ''गुढ़ा को हमने लात मार कर विधानसभा से बाहर निकाला था'' कांग्रेस MLA हाकम अली का बड़ा बयान