Rajasthan News: जोधपुर में बाघिन अंबिका की मौत, गर्मी से मौत की आशंका

Rajasthan News: 2016 से कानपुर से लाई गई बाघिन अंबिका का सोमवार शाम को निधन हो गया. अंबिका शेरनी का निधन किस कारण से हुआ, यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: जोधपुर में शेरों का कुनबा बढ़ाने के लिए 2016 में कानपुर से इस बाघिन को यहां लाया गया था. किसी कारण वश बाघों का कुनबा तो नहीं बढ़ा,  लेकिन अब अंबिका के मौत के साथ ही बाघों के कुनबे बढ़ने की बची खुची उम्मीद भी समाप्त हो गई है.

पश्चिमी राजस्थान में बढ़ा तापमान    

पश्चिमी राजस्थान में इन दिनों तापमान लगातार बढ़ा हुआ है.  ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शायद हीट वेव के चलते बाघिन अंबिका की मौत हुई है. सम्भवतः वन्य जीवों को हमेशा की तरह जांच कर बंद करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया.  अंबिका सोमवार को लंबे समय से नींद में सो रही थी. उसे उठाया नहीं गया. काफी समय निकालने के बाद भी अंबिका जब नींद से नहीं उठी, तब कर्मचारियों को शक हुआ. इस पर उन्होंने शेरनी को उठाने का प्रयास किया मगर बाघिन अंबिका नहीं उठी. 

Advertisement

गर्मी से वन्य जीवों का पिंजरे में बुरा हाल

प्रचंड गर्मी के चलते वन्य जीवों का पिंजरे में बुरा हाल हो जाता है. सूर्य देव का रौद्र रूप आग उगल रहा है.  ऐसे में यह सभी वन्य जीव बेहाल हो रहे हैं.  गर्मी के चलते बाघिन अंबिका का खाना पीना वैसे भी कम हो गया था.  इसके लिए वन विभाग की ओर से कुछ सुविधा शुरू की गई थी.  मगर अंबिका की मौत होने से यह कयास लगाया जा रहा है कि शायद इंतजाम नाकाफी थे. संभावना जताई जा रही है कि 45 डिग्री की गर्मी को अंबिका बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

गर्मी से बाघिन की मौत की आशंका 

पूर्व रिटायर्ड रेंजर ओमप्रकाश व्यास ने बताया की पहाड़ी एरिया होने की वजह से माचिया पार्क में तापमान ज्यादा रहता है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि संभवत गर्मी से बचने के संसाधन समुचित नहीं होने की वजह से अंबिका की मौत हुई है.  हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. पूर्व रेंजर ओम प्रकाश व्यास ने कहा कि वैसे तो माचिया बायोलॉजिकल पार्क 650 हेक्टेयर का है.  लेकिन 40 हेक्टेयर में ही सिर्फ काम हुआ है बाकी की जमीन पर कोई ध्यान नहीं देता है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article