Rajasthan Politics: अवैध खनन का मुद्दा उठाए जाने पर कैबिनेट मंत्री का पलटवार, सुमित गोदारा बोले- झूठ फैला रहे हैं कांग्रेस नेता

Tikaram Jully: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए अवैध खनन का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि प्रदेश में अवैध खनन चरम पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में सुमित गोदारा ने मीडिया को संबोधित किया.

Cabinet Minister Sumit Godara: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की ओर से अवैध खनन का मुद्दा उठाए जाने पर कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अवैध बजरी खनन को लेकर झूठ कांग्रेस नेता फैला रहे हैं. कल (19 मार्च) को जूली ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए अवैध खनन का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि प्रदेश में अवैध खनन चरम पर है. इस बयान पर खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी के नेता इन दिनों अवैध बजरी खनन को लेकर ना केवल सदन, में बल्कि प्रदेशभर में अभियान के जरिए झूठ फैला रहे हैं. प्रदेश में अवैध खनन और खनन माफियाओं को पनपने देने का काम कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने ही किया था. 

पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में हुई प्रभावी कार्रवाई- गोदारा

गोदारा ने पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से तकनीक का इस्तेमाल किया. कांग्रेस की तुलना में कई गुना अधिक मुकदमे दर्ज किए. साथ ही अवैध माल वाहन और अवैध बजरी जब्त की. बीजेपी सरकार ने इसे रोकने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति के साथ काम किया और प्रदेश की मौजूदा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तुलना में प्रभावी कार्रवाई की है."

Advertisement

मंत्री ने गिनाए आंकड़ें, बताई सरकार की उपलब्धि

मंत्री ने वर्तमान सरकार के प्रयासों की तुलना करते हुए कहा कि वर्ष 2023 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय बजरी अवैध खनन के कुल 1846 मामले दर्ज हुए थे. जबकि हमारी सरकार ने 2024 में 2514 मुकदमे दर्ज किए. उन्होंने कहा कि साल 2023 में जहां 2360 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, हमारी सरकार ने 3583 लोगों को बजरी अवैध खनन मामले में सलाखों तक पहुंचाया, जो अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः औरंगजेब विवाद पर बालमुकुंद आचार्य का बयान, बोले- हिंदुस्तान में किसी लुटेरे जिहादी की कब्र नहीं होनी चाहिए

Advertisement