Rajasthan Politics: "अम‍ित शाह ने द‍िल्ली में सीएम को पर्ची दी, वो पर्ची भजनलाल शर्मा ने पढ़ी", टीकाराम जूली ने मुख्‍यमंत्री को घेरा 

Rajasthan Politics: राजस्थान के नेता प्रत‍िपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्‍यमंत्री भजनलाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर पलटवार क‍िया. उन्होंने सोशल मीड‍िया 'X' पर पोस्‍ट करके गंभीर आरोप लगाए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: राजस्‍थान में सीएम भजनलाल शर्मा के प्रेस कॉन्फ्रेस के बाद टीकाराम जूल ने कहा, "मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल दिल्ली दौरे पर गए, जहां उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की.  वही अमित शाह, जिन्होंने बाबा साहेब के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी की और जिनकी वजह से 1 साल पूर्व पर्ची से भजनलाल जी मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने उनको कल फिर एक पर्ची दी, और कहा कि कल आपको राजस्थान में जाकर मुझे डिफेंड करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी है. 12-13 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने वही बातें बोलीं जो बातें अमित शाह ने संसद में बोली थीं.  मुख्यमंत्री जी आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया, राहुल गांधी जी ने सांसदों को धक्का मारा, कांग्रेस पार्टी को सत्ता की लोलुपता है." 

"कांग्रेस ने कभी बाबा साहेब का अपमान नहीं क‍िया" 

इसके बाद जूली ने ल‍िखा, "मुख्यमंत्री जी ...कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब का अपमान नहीं किया. कांग्रेस हमेशा बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चली है और आगे भी चलती रहेगी. आपने कहा कि राहुल गांधी ने सांसदों को धक्का मारा. मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि पूरी संसद परिसर के अंदर चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. अगर राहुल गांधी ने धक्का मारा होता तो आपकी पार्टी अभी तक वीडियो रिलीज कर चुकी होती. और, अगर राहुल गांधी ने धक्का मारा है, तो आपकी पार्टी को बोलकर वीडियो रिलीज करवाइए." 

Advertisement

Advertisement

"कांग्रेस ने कभी भी सत्ता की लोलुपता नहीं दिखाई"

उन्होंने कहा, "आपने कहा कि कांग्रेस को सत्ता की लोलुपता है. मुख्यमंत्री जी, मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं कि कांग्रेस 70 सालों तक सत्ता में ही रही है.  कांग्रेस ने कभी भी सत्ता की लोलुपता नहीं दिखाई. सत्ता की लोलुपता तो भाजपा ने दिखाई है, जहां पूरे देश के अंदर चुने हुए मुख्यमंत्रियों और सरकारों को अपने धनबल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके गिराने का काम किया है." 

Advertisement

"बीजेपी को यह देश माफ नहीं करेगा"

जूली ने कहा, "और अंतिम बात, आप बिना पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए ही वहां से उठकर चले गए. मुख्यमंत्री जी, बाबा साहेब हमारे पूजनीय हैं, उनका अपमान हिंदुस्तान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. संसद में संविधान निर्माता अंबेडकर जी का अपमान करने वाले अमित शाह जी और BJP को यह देश माफ नहीं करेगा." 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के प्रदर्शन पर CM भजनलाल बोले- कांग्रेस ने आंबेडकर को मंत्री पद से इस्तीफा देने को मजबूर किया