Rajasthan Politics: "बीजेपी क‍िरोड़ी के पीछे पड़ी है," टीकाराम जूली बोले-सीएम जवाब नहीं देंगे तो हम सदन नहीं चलने देंगे

Rajasthan Politics: नेता प्रत‍िपक्ष टीकाराम जूली ने कहा क‍ि क‍िरोड़ी लाल मीणा का बयान असत्‍य था तो 7 फरवरी को सीएम ने सदन के पटल पर क्‍यों नहीं कहा क‍ि क‍िरोड़ी के आरोप असत्‍य हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics:  क‍िरोड़ीलाल मीणा ने फोन टैप‍िंग का बयान देकर व‍िपक्ष को एक मुद्दा दे द‍िया है. व‍िपक्ष ने सरकार को घेरा तो अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष मदन राठौड़ ने कैबि‍नेट मंत्री क‍िरोड़ीलाल मीणा को नोट‍िस भेज द‍िया है. तीन द‍िन में जवाब मांगा है. नेता प्रत‍िपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करके सदन नहीं चलने की चेतावनी दी है. 

टीकाराम जूली ने नोटि‍स पर पूछा सवाल 

नेता प्रत‍िपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीड‍िया 'X' पर ल‍िखा, "भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष मदन राठौड़ ने कैब‍िनेट मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा को नोट‍िस द‍िया है. 7 फरवरी को गृह राज्‍यमंत्री जवाहर स‍िंह बेढ़म व‍िधानसभा के बाहर मीड‍िया को बयान देते हैं क‍ि उन्होंने क‍िरोड़ी का ऐसा कोई बयान नहीं सुना."

Advertisement
Advertisement

टीकाराम बोले-दाल में कुछ काला है   

उन्होंने ल‍िखा, "आज नोटिस में मदन राठौड़ कहते हैं कि किरोड़ी का बयान असत्य है. अगर बयान असत्य था, तो 7 फरवरी को मुख्यमंत्री ने सदन के पटल पर यह क्यों नहीं कहा कि किरोड़ी मीणा के आरोप असत्य हैं.  इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है. मुख्यमंत्री जब तक इस विषय में सदन के पटल पर बयान नहीं देंगे, हम सदन नहीं चलने देंगे. बजरी घोटाले के आरोपों के बाद से ही भाजपा किरोड़ी मीणा जी के पीछे पड़ी हुई है, इसलिए ही उनका फोन टैप करवाया जा रहा है, जिससे सरकार पता कर सके कि उन तक कौन राज पहुंचा रहा है."

 क‍िरोड़ी ने फोन टैप‍िंंग के लगाए थे आरोप  

क‍िरोड़ीलाल मीणा ने 6 फरवरी को एक जनसभा में सरकार पर फोन टैप‍िंंग का आरोप लगाया था. ज‍िसका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ. क‍िरोड़ी ने कहा था, "मैं आशा करता था क‍ि जब राज बदलेगा तो भ्रष्‍टाचार करने वालों पर नकेल कसेंगे. मुंह से खाया नाक से न‍िकालेंगे. लेक‍िन, मैं न‍िराश हूं. प‍िछले राज में मैंने आंदोलन क‍िए तो हम सत्‍ता में आए. उन पर काम नहीं हो रहा है. उन्हें भुला द‍िया गया है." 

उन्होंने कहा, "मैंने भ्रष्‍टाचार के कुछ मामले बीच में उठाए थे. 50 फर्जी थानेदारों को ग‍िरफ्तार क‍िया गया. जब परीक्षा रद्द करने के ल‍िए कहा तो सरकार बात नहीं मानी. सरकार पि‍छली सरकार की तरह ही कर रही है. चप्‍पे-चप्‍पे पर मेरे ल‍िए सीआईडी लगाई जा रही है. मेरा टेलीफोोन भी र‍िकॉर्ड क‍िया जा रहा है."    

यह भी पढ़ें: क्या झूठ बोल रहे हैं एल्विश यादव? जयपुर में पुलिस एस्कॉर्ट पर उठे सवाल, एडिशनल कमिश्नर ने झाड़ा पलड़ा