Tikaram jully taunts madan dilawar: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर जुबानी हमला बोला. जूली ने स्कूल के जर्जर भवनों पर बोलते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की हालत के चलते हाईकोर्ट को दखल देना पड़ा. पिछले पौने दो साल में मंत्री ने शिक्षा से जुड़ी कोई बात नहीं की. शिक्षा विभाग में ना ट्रांसफर हो रहे हैं और ना ही शिक्षक है. लेकिन सरकार का कोई ध्यान नहीं है. एनडीटीवी से बातचीत में जूली ने कहा, "हाईकोर्ट ने कहा कि आप जर्जर भवनों की जगह वैकल्पिक व्यवस्था ढूंढ लीजिए. कहीं हाईकोर्ट को यह कहना पड़ जाए कि आप दूसरा शिक्षा मंत्री ढूंढ लीजिए."
वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कांग्रेस तैयार- जूली
उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कांग्रेस मदद करने तैयार है. बच्चे किसी पार्टी के नहीं हम सबके हैं. हमने पहले भी विधायक फंड से स्कूलों के लिए फंड जारी किए हैं. साथ ही कहा कि पंचायत और निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है.
बीजेपी पर खड़े किए सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने सवाल खड़े करते हुए कहा, "बिना किसी संशोधन के भाजपा 'वन स्टेट वन इलेक्शन' लागू करना चाहती है. जब संविधान के प्रावधान के अनुसार 6 महीने में चुनाव होने चाहिए तो ये क्यों नहीं कर रहे हैं. भाजपा पंचायतों में तानाशाही करना चाहती है."
केंद्र पर भी बोला जुबानी हमला
उन्होंने कहा कि कल मैं प्रधानमंत्री का भाषण सुन रहा था, जिसमें पीएम ने घुसपैठियों की बात कही. केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि देश में 11 साल से आपकी सरकार है, अभी घुसपैठियों का मुद्दा है तो आप जवाब दीजिए. इन्होंने पिछले 11 साल से देश को गुमराह किया है. केवल हिंदू मुस्लिम और सांप्रदायिक बातों से लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट में कोई फेरबदल नहीं! चल रही अफवाहों पर विराम