साधु बनकर रेड मारने पहुंची ACB की टीम, ASI ने पेड़ के पत्ते पर लिखकर मांगी रिश्वत; रंगे हाथ पकड़ा

भरतपुर-धौलपुर में पिछले 20 दिनों में यह चौथी बड़ी ACB की कार्रवाई है. इससे पहले 11 सितंबर को धौलपुर नगर परिषद में चार अधिकारियों को कुल 3 लाख 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एसीबी साधु के वेश में रेड मारी. एएसआई को रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने भरतपुर के भुसावर थाना क्षेत्र में तैनात एएसआई उदय सिंह को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. खास बात यह रही कि आरोपी ने रिश्वत की मांग पेड़ के पत्तों पर पेन से लिखी थी. जबकि, एएसआई को ट्रैप करने के लिए एसीबी टीम को साधु के रूप में जाना पड़ा था.

60 हजार मांगा था घूस 

दरअसल झामरी गांव में जमीन विवाद के चलते एसडीएम भुसावर ने जमीन को राज्य सरकार के अधीन लेने के लिए रिपोर्ट मांगी थी. इस दौरान एएसआई उदय सिंह ने परिवादी से जमीन विवाद में उसके पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने के एवज में पहले 60,000 और बाद में समझौता होने पर 40,000 की राशि की मांग पेड़ के पत्तों पर लिखकर की.

30 किलोमीटर तक पीछा करके पकड़ा 

रिश्वत लेने की इस योजना की शिकायत पर एसीबी टीम ने साधु का वेश धारण कर एएसआई के पास जाकर 40,000 की राशि उसे सौंपने का जाल बिछाया. जैसे ही एएसआई ने राशि ली वह बाइक से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागने लगा. एसीबी टीम ने 30 किलोमीटर तक पीछा कर उसे लुधाबई के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पकड़ लिया. वर्तमान में आरोपी से पूछताछ एसीबी रेंज कार्यालय में जारी है.

19 सितंबर को भी एसीबी ने की थी कार्रवाई 

19 सितंबर को डीग उपखंड अधिकारी कार्यालय में 80,000 की रिश्वत लेते रीडर मुकेश कुमार और एसडीएम देवी सिंह को पकड़ा गया. वहीं 20 सितंबर को तहसील नदबई के तहसीलदार विनोद कुमार मीना को ₹80,000 लेते हुए गिरफ्तार किया गया. एसीबी ने सभी मामलों में आरोपियों से पूरी राशि बरामद कर पूछताछ शुरू कर दी है और भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई लगातार जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खाटूश्‍यामजी सहकारी सम‍ित‍ि के अध्‍यक्ष को लॉरेंस गैंग से मिली धमकी, मांगी रंगदारी