Rain In Rajasthan: राजस्थान में आज बुधवार को सुबह-सुबह कोहरा छाया रहा. विज़िबिलिटी लगभग ज़ीरो रही. इससे पहले मंगलवार को कई जगह बूंदाबांदी दर्ज की गई. आज सुबह से कोहरे की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कड़ाके की ठंड के बाद राजस्थान में कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है. जबकि, कई स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा देखा गया, वहीं शीत दिन से अतिशीत दिन की स्थिति भी रही. पाली में अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सर्वाधिक था.
सबसे काम तापमान सिरोही में
वहीं, सिरोही में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आज सुबह 08:30 IST पर किए गए प्रेक्षण के अनुसार, राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हवा में आर्द्रता 70 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई. इस दौरान, राज्य में सर्दी का प्रभाव व्यापक रूप से देखा गया, जिससे जनजीवन पर असर पड़ा.
अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक मौसम आगामी 24 के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन की सम्भावना नहीं है. इसेक बाद 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की सम्भावना है. वहीं, 15 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर अजमेर, कोटा संभागों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 16 जनवरी से पुनः मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है.