शाहजहांपुर (कोटपूतली) के जयपुर-दिल्ली हाईवे नंबर-48 पर स्थित शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर रविवार देर शाम बोलेरो सवार युवकों ने हंगामा किया. VIP लेन से जबरन निकलने की कोशिश कर रहे बोलेरो कार सवार युवकों और टोल कर्मियों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. टोल कर्मियों के अनुसार, बोलेरो में सवार युवक VIP लेन से निकलने पर अड़े हुए थे.
टोल स्टाफ पर हमला बोला
ड्यूटी पर मौजूद टोल कर्मचारी अनिल कुमार ने उन्हें रोकने और नियमों की जानकारी देने की कोशिश की. इस बात पर युवकों ने अपना आपा खो दिया, और मारपीट शुरू कर दी. विवाद बढ़ता देख आरोपियों ने फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया. कुछ ही देर में बोलेरो सवार बदमाश मौके पर पहुंच गए, और उन्होंने टोल स्टाफ पर हमला बोल दिया.
मैनेजर पर बोलेरो चढ़ा दी
घटना के दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि हमलावरों ने टोल मैनेजर राजेश्वर भदौरिया पर बोलेरो चढ़ा दी. गंभीर रूप से घायल भदौरिया को स्टाफ ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां शुरुआती जांच में उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट की पुष्टि हुई. हालत चिंताजनक होने पर उन्हें तुरंत जयपुर रेफर किया गया.
VIP लेन में जाने की जिद कर रहे थे
टोल महाप्रबंधक बुद्धिप्रकाश पारीक और मैनेजर अमित यादव ने बताया कि जब कार सवार लोग VIP लेन में जाने की जिद कर रहे थे, तो उनसे समझाइश की गई लेकिन, वो नहीं माने और पूरे मामले के दौरान हमलावर लगातार धमकियां देते रहे. अचानक मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद वे लोग मौके से फरार हो गए.
आरोपियों के खिलाफ सख्त होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि टोल स्टाफ हमेशा नियमों का पालन करवाता है और VIP लेन का दुरुपयोग किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल टोल कर्मियों की तरफ से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, हालांकि टोल प्रबंधन ने जल्द ही तहरीर देने की बात कही है. थाना प्रभारी मनोहर ने बताया कि मामले की जानकारी मिल चुकी है, और पुलिस कार्रवाई की तैयारी में जुटी है. उनका कहना है कि FIR दर्ज होने के बाद CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान कर सख्त कदम उठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: किरोड़ी लाल मीणा ने मिल्क फूड फैक्ट्री में मारा छापा, रात 11 बजे से 2:30 बजे तक चली कार्रवाई